सार
कौशांबी में जनसभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से उन्होंने प्रतिमा का अपमान किया है उसे अत्यंत निंदनीय है। इसी के साथ यह करोड़ो भगवान गौतमबुद्ध और बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के अनुनायियो का अपमान है। उन्होंने अपील की जनता द्वारा अखिलेश यादव और उनके प्रत्याशियो को सबक सिखाना चाहिए।
कौशांबी: यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंझनपुर (कौशाम्बी) में आयोजित मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा गठबंधन प्रत्याशियो के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में बोलते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने कहा कि मंगलवार को कौशाम्बी मे आयोजित जनसभा में अखिलेश यादव द्वारा मंच पर भगवान गौतमबुद्ध की भेट की जा रही प्रतिमा को अस्वीकार किया गया। जिस प्रकार से उन्होंने प्रतिमा का अपमान किया है उसे अत्यंत निंदनीय है। इसी के साथ यह करोड़ो भगवान गौतमबुद्ध और बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के अनुनायियो का अपमान है। उन्होंने अपील की जनता द्वारा अखिलेश यादव और उनके प्रत्याशियो को सबक सिखाना चाहिए।
इसी के साथ मंच पर मौजूद होकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना को गिनाया। इसी के साथ भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आप सीट पर मुझे और खुद को प्रत्याशी मानते हुए जनता के बीच जाकर वोट अपील करें। इस दौरान मंच से केशव प्रसाद ने नारा भी लगाया। उन्होंने कहा कि 100 में 60 हमारा है 40 में बंटवारा है और बंटवारे में भी हमारा है। इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि हमने विकास कार्य बिना किसी भेदभाद के किए हैं। लिहाजा जनता हमारे साथ है। जनता भाजपा को जीत दिलाने की दिशा में लगातार लगी हुई है। परिणाम आने पर यह साफ भी हो जाएगा। केशव प्रसाद ने कहा कि जनता 10 मार्च को समाजवादी पार्टी का नाम बदलकर समाप्तवादी पार्टी करने का काम करेगी।
पीएम मोदी ने कहा एनडीए जीत का चौका मारने की दिशा में बढ़ रही
पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान हो रहा है। यूपी की जनता, भाजपा की जीत का चौका मारने के लिए, एनडीए की जीत का चौका मारने के लिए आगे बढ़ रही है। कौशांबी महाभारत, रामायण, पुराणों तक में प्रसिद्ध नगरी है। लेकिन घोर परिवारवादियों के राज में कौशांबी को विकास के लिए तरसा दिया गया। ये हमारी डबल इंजन की सरकार है, जो पूरी ईमानदारी से कौशांबी के विकास में जुटी है।
स्वर्गीय सोनेलाल पटेल को किया याद
जब मैं (पीएम मोदी) यहां आ रहा था तो मुझे अपने मित्र स्वर्गीय सोनेलाल पटेल जी की भी याद आ रही थी। उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीब, शोषित, पिछड़े, दलित वर्ग के कल्याण में लगा दिया। पहले की सरकारों में राशन की दुकानों से गरीब के लिए भेजा गया अनाज, राशन माफिया के पास पहुंच जाता था। दुकान के सामने कब राशन बांटने की तारीख लिखी गई, कब राशन खत्म हो गया, ये गरीब को पता ही नहीं चलता था। घोर परिवारवादियों के ये दलाल, गरीब का राशन भी लूट लेते थे। यहां तक की उनके मंत्री, सांसद, विधायक तक इस खेल में शामिल रहते थे। भाजपा सरकार ने घोर परिवारवादियों के इन सारे खेलों का भी बंद कर दिया है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।