यूपी चुनाव के पहले चरण में यहां मोबाइल की रोशनी में शुरू हुआ मतदान, फेल दिखीं व्यवस्थाएं

यूपी चुनाव के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को सुबह से शुरु हो चुका है। इस बीच बागपत में मोबाईल की रौशनी में मतदान की तस्वीरें सामने आईं। यहां पर व्यवस्थाओं को लेकर किए जा रहे दावे पूरी तरह से फेल दिखाई दिए। मतदाताओं का आरोप था कि प्रकाश की व्यवस्था ना होने के कारण उन्हें काफी परेशानी हुई। इसकी शिकायत भी उन्होंने वहां पर मौजूद मतदान अधिकारियों से की, लेकिन कोई निवारण नहीं हो पाया।

Asianet News Hindi | Published : Feb 10, 2022 5:17 AM IST / Updated: Feb 10 2022, 11:00 AM IST

बागपत: यूपी विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण का मतदान 10 फरवरी को सुबह 7:00 बजे से शुरू हो चुका है। बागपत जनपद की तीनों विधानसभा सीटों पर बनाए गए सैकड़ों मतदान केंद्रों पर वैसे तो प्रशासन ने सभी तरह की व्यवस्था करने का दम भरा हुआ है। इसके बावजूद कुछ मतदान केंद्रों ऐसे भी थे जहां पर मतदाताओं को अच्छी खासी परेशानी का सामना भी करना पड़ा। परेशानी से केवल मतदाता ही परेशान नहीं हुए बल्कि मतदान करने में सहयोगी भूमिका निभाने वाले मतदानकर्मी भी जूझने को मजबूर हुए।

इसका बड़ा कारण था मतदान केंद्रों के अंदर प्रकाश की उचित व्यवस्था का ना किया जाना। कहीं-कहीं तो मतदानकर्मी अपने मोबाइल की रोशनी से कार्य करते नजर आए। मतदान कक्ष के अंदर रोशनी इतनी कम थी कि मतदान कर्मियों को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। इस कारण उन्हें अपने मोबाइल की रोशनी से ही काम चलाना पड़ा। वहीं मतदाताओं का आरोप था कि प्रकाश की व्यवस्था ना होने के कारण उन्हें काफी परेशानी हुई। इसकी शिकायत भी उन्होंने वहां पर मौजूद मतदान अधिकारियों से की, लेकिन कोई निवारण नहीं हो पाया।

पहले चरण में इन सीटों पर है मतदान
कैराना, थाना भवन, शामली, बुधाना, चर्थवाल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधाना, हस्तिनापुर, किठोर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ, छपरौली, बरौत, लोनी, मुरदानगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर, धौलाना, हापुर (हापुड़), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, सायना, अनूपशहर, देबाई, शिकारपुर, खुर्जा, खैइर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास, छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव, इमादपुर, आगरा कैंट, आगरार साउथ, आगरा नॉर्थ, आगरा रूरल, फेतहपुर सिकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद, बाह। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
 

Special Story: 58 सीटों पर 623 प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव, कई बाहुबलियों और मंत्रियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी

UP Chunav 2022 Live: कहीं ईवीएम खराब तो कहीं वोटरों में नाराजगी, जानिए यूपी चुनाव से जुड़ी हर अपडेट

Share this article
click me!