उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला शाम 7:00 बजे विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 के प्रथम चरण के निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में जानकारी देंगे।
- Home
- States
- Uttar Pradesh
- यूपी चुनाव: पहले फेज में 61% वोटिंग, शामली में सबसे ज्यादा, गाजियाबाद में सबसे कम पड़े वोट
यूपी चुनाव: पहले फेज में 61% वोटिंग, शामली में सबसे ज्यादा, गाजियाबाद में सबसे कम पड़े वोट
लखनऊ : यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान 10 फरवरी को हो चुका है। पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर 61.06 फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान मतदाताओं में जमकर उत्साह देखने को मिला। इस दौरान सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत शामली जिले में रहा। यहां 69.42 प्रतिशत लोगों ने वोट किया। जबकि मुजफ्फरनगर दूसरे नंबर पर रहा। मुजफ्फरनगर में 65.34 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। जबकि सबसे कम गाजियाबाद में वोटिंग हुई। यहां 53.61 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया।
पहले फेज में कैराना विधानसभा में रिकार्ड वोटिंग
शामली जिले के विधानसभा क्षेत्र कैराना में रिकार्ड वोटिंग हुई। यहां 75.12 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जबकि मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा क्षेत्र में 69.70 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग की है। सबसे कम वोटिंग गाजियाबाद के साहिबाबाद विधानसभा सीट पर हुई। यहां महज 45 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग की है।
किस जिले में कितनी वोटिंग
शामली जिले में सबसे अधिक 69.42 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग किया है। मुजफ्फरनगर में 65.34 प्रतिशत ने वोटिंग की है। जबकि सबसे कम गाजियाबाद में वोटिंग हुई। यहां 54.77 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले। इसके अलावा आगरा में 60.33%, अलीगढ़ में 69.49%, बागपत में 61.33%, बुलंदशहर में 60.52%, गौतमबुद्ध नगर में 56.73%, हापुड़ में 60.50%, मथुरा में 63.28%, मेरठ में 60.91% मतदान हुआ। पहले चरण में कुल 623 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में कैद हो गया है। 2017 के चुनाव की बात करें तो इन 58 सीटों में से भाजपा ने 53 सीटों पर जीत हासिल की थी।
- FB
- TW
- Linkdin
बुलंदशहर में 60.52% मतदान
मेरठ में 55.70% मतदान
आगरा में 56.62% मतदान
बागपत में 61.30% मतदान
मुजफ्फरनगर में 62.09% मतदान
नोएडा में 53.48% मतदान
मेरठ सरधना विधानसभा से गठबंधन के प्रत्याशी अतुल प्रधान को संगीत सोम के समर्थकों ने नारेबाजी करके खदेड़ा। पोलिंग बूथ पर कुछ लोगों के साथ गए थे अतुल प्रधान। संगीत सोम जिंदाबाद के नारे लगाए।
जनपद बागपत में शाम 5 बजे तक 61.30 प्रतिशत मतदान हुआ है। छपरौली में 57.50 प्रतिशत, बडौत में 62.40 प्रतिशत, बागपत में 64 प्रतिशत मतदान हुआ है। आखिरी घंटे का मतदान जारी है। कई पोलिंग बूथ पर अभी भी लंबी कतार लगी है।
मेरठ की सातों विधानसभाओं में शाम 5 बजे तक 55.70 प्रतिशत वोटिंग हुई है। आखिरी घंटे का मतदान जारी है। कई पोलिंग बूथ पर अभी भी लंबी कतार लगी है। पहले फेज में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है।
यूपी चुनाव के पहले चरण के आखिरी घंटे का मतदान जारी है। कई पोलिंग बूथ पर अभी भी लंबी कतार लगी है। पहले फेज में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है। जयंत चौधरी 6 बजे मथुरा में वोट डालने पहुंचेंगे।
RLD प्रमुख जयंत चौधरी आखिरी क्षणों में वोट करने मथुरा पहुंचेंगे। वे शाम 6 बजे मतदान करेंगे। रैली करने के कारण वे वोट नहीं डाल पाए थे, जिसको लेकर बीजेपी ने उनको जमकर आड़े हाथों लिया।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मतदाता भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने जा रहे हैं। पिछली बार बीजेपी ने पश्चिम उत्तर प्रदेश शानदार विजय हासिल की थी।
बीजेपी एक बार फिर 300 सीटें जीत कर यूपी में सरकार बनाएगी। अखिलेश यादव के लिए आईटी का मतलब इनकम फ्रॉम टेरर। हिजाब का मुद्दा वोटरों के ध्रुवीकरण के लिए उठाया जा रहा है।
नोएडा सेक्टर 119 के एक मतदान केंद्र पर एक रेत कलाकार मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। रूपेश सिंह नाम के कलाकार ने बताया कि पिछले चुनाव में भी मैंने मतदाता जागरूकता अभियान में बहुत मेहनत की थी। पूरी रात मेहनत करके मैंने रेत से इसे तैयार किया है।
मुजफ्फरनगर में 52.17 प्रतिशत
मथुरा में 48.91 प्रतिशत
अलीगढ़ में 45.91 प्रतिशत
हापुड में 51.63 प्रतिशत
बागपत में 50.61 प्रतिशत
गौतमबुद्धनगर में 47.25 प्रतिशत
शामली से लोकदल प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प और मारपीट हो गया है। नगर के हिन्दू महिला इंटर में बनाए गए पोलिंग बूथ पर कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुआ। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
जनपद मेरठ की सातों विधानसभाओं में दोपहर तीन बजे तक 50 प्रतिशत मतदान भी नहीं हुआ है। सातों विधानसभाओं की बात करें तो अभी तक सिर्फ 48.21 प्रतिशत वोट ही पड़े हैं। हालांकि महिलाएं अब घरों से बाहर निकल रही हैं।
बागपत में तीन बजे तक 50.61% मतदान हुआ है। छपरौली विधानसभा में 48.50 प्रतिशत, बडौत विधानसभा में 50 प्रतिशत, बागपत विधानसभा में 53.33 प्रतिशत मतदान हुआ है। पोलिंग बूथ के बाहर लोग वोट देने के लिए लंबी कतारों में खड़े हैं।
मथुरा में दोपहर तीन बजे तक 48.91 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिले की बाकी विधानसभा सीटों की बात करें तो..
81 विधानसभा छाता : 49.05 प्रतिशत
82 विधानसभा मांट : 49.50 प्रतिशत
83 विधानसभा गोवर्धन : 52.90 प्रतिशत
84 विधानसभा मथुरा : 45.30 प्रतिशत
85 विधानसभा बल्देव : 49.10 प्रतिशत
यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। इसी बीच मेरठ के भावनपुर थाना अंतर्गत लूबक्सर गांव से साइकिल पर वोट अपील का मामला सामने आया। यह वोट अपील मस्जिद के लाउडस्पीकर से की गई। जिसके बाद इस घटना को लेकर स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया। मामले में आरोप फरार है।
यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान 10 फरवरी को जारी है। पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस दौरान मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।
आइए जानते हैं कि मतदान से जुड़े कई बड़े अपडेट्स
यूपी में पहले चरण की वोटिंग जारी है। 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस दौरान मुजफ्फरनगर के पोलिंग बूथ से लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर देखनो को मिली। जहां शादी से पहले दूल्हा वोट डालने पहुंचा। जो पोलिंग बूथ पर आकर्षण का केंद्र बन गया। दूल्हे की आज शादी थी लेकिन दुल्हन लाने से पहले दूल्हा अपना फर्ज निभाने के लिए पहुंचा। दूल्हे का नाम अंकुर बालियान है।
बागपत में एक और वीडियो वायरल। आरएलडी समर्थक ने वीडियो वायरल की है। पोलिंग बूथ के भीतर वोट डालने के दौरान का यह वीडियो है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस-प्रशासन वीडियो की जांच करा रही है।
मथुरा के महावन के नगला पीपरी गांव के रहने वाले नत्थी लाल बघेल की वोट डालते समय अचानक मौत हो गई। 71 साल के नत्थी लाल सुबह 11:30 बजे अपने भतीजे राकेश के साथ मतदान करने गए थे। शाहपुर पोलिंग बूथ पर वोट डाल कर दरवाजे से बाहर निकल रहे थे कि अचानक उनकी मौत हो गई।
यूपी चुनाव में पहले चरण का मतदान जारी है। इस दौरान युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। मेरठ में 101 साल की अम्मा ने डाला वोट। उन्होंने लोगों से वोट करने की अपील की।