संघमित्रा मौर्य के खिलाफ BJP नेताओं में दिख रही एकजुटता, यूपी चुनाव मतगणना के बाद लिया जा सकता है बड़ा फैसला

यूपी चुनाव  के बीच फाजिलनगर से आई घटना के बाद संघमित्रा के खिलाफ भाजपा नेताओं की एकजुटता दिख रही है। माना जा रहा है कि मतगणना के बाद पार्टी उनके खिलाफ एक्शन ले सकती है। इस बीच जिले में उनके खिलाफ कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी देखी जा रही है। 

बरेली: बदायूं सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य कुशीनगर की फाजिलनगर विधानसभा में जाकर विवाद में घिर गई हैं। उन्होंने जब से पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के पक्ष में मतदान की अपील की है उसके बाद से वह विवादों में हैं। इस बीच कार्यकर्ताओं के बीच से मांग भी उठ रही है कि संघमित्रा मौर्य के खिलाफ ठोक कार्रवाई की जाए। हालांकि अभी पार्टी के जिम्मेदार नेता इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। लेकिन माना जा रहा है कि मतगणना के बाद इस पर फैसला लिया जा सकता है। 

गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद के भाजपा छोड़ने के बाद से ही उनकी बेटी संघमित्रा लगातार सवालों के घेरे में है। हालांकि वह खुद को भाजपा कार्यकर्ता की बताने से थक नहीं रही हैं। वह कहती हैं कि भाजपा उन्हें नहीं छोड़ेगी। हालांकि छठे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जो कुछ भी फाजिलनगर में हुआ उसके बाद काफी बदलाव देखा गया। 

Latest Videos

फाजिलनगर में हुई घटना के बाद संघमित्रा ने वहां पहुंचकर यह भी कहा कि वह भाजपा नेताओं का खेला उजाकर करेंगी। जिसके बाद अब जिले में भी उनके खिलाफ विरोध के सुर तेज हो चले हैं। भाजपा ही नहीं आम जनता भी उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है। लेकिन फिलहाल अभी पार्टी के वरिष्ठ नेता मामले को लेकर शांत दिखाई पड़ रहे हैं। माना जा रहा है कि 10 मार्च के बाद उन पर कार्रवाई हो सकती है। 

लाठी लेकर नजर आईं, वीडियो में बोलती दिखीं- इस बार स्वामी का साथ
मंगलवार को फाजिलनगर में सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच बवाल के बाद संघमित्रा खुलकर अपने पिता स्वामी प्रसाद के पक्ष में दिखीं। फाजिलनगर से उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह हाथ में लाठी लेकर बेहद गुस्से में दिख रही हैं और भाजपाइयों पर अपने पिता पर हमले का खुला आरोप लगाते हुए कहती दिख रही हैं कि आइए, मैं भी आ गई अब तो। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत का भी संघमित्रा का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह कह रही हूं कि जैसे ही पिता पर हमले की सूचना उनको मिली तो वह आ रही थीं, रास्ते में उनकी गाड़ियों को भी भाजपाइयों ने घेरा। पुलिस की पांच गाड़ियों की फोर्स ने उनको बचाया। भाजपाइयों ने उस महिला को भी घेरा, जो भाजपा की सांसद है इसलिए मैं फाजिलनगर के बहनों-बेटियों से कहती हूं  इस बार स्वामी का साथ।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

स्वामी प्रसाद की बेटी ने की BJP से बगावत, संघमित्रा मौर्य के सियासी भविष्य पर टिकीं सबकी नजरें

 

अंतिम चरण में अखिलेश को नुकसान पहुंचाएगा अब्बास का बयान, कहा- ट्रांसफर से पहले होगा हिसाब-किताब

CM योगी बोले- 10 मार्च को यूपी चुनाव परिणाम में पूरे प्रदेश में दिखाई देगी BJP, कई लोग भागने की बुकिंग कर रहे

पैदल ही काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे राहुल और प्रियंका गांधी, पुलिस के रोकने पर दिखी नाराजगी

Share this article
click me!

Latest Videos

बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?