बीजेपी का यूपी चुनाव संकल्प पत्र जारी करने के लिए लखनऊ पहुंचे अमित शाह, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

यूपी चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी का घोषणापत्र रविवार 6 फरवरी 2022 को जनता के सामने आ जाएगा। इससे पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की ओर से घोषणापत्र जारी हो चुका है। जिसके बाद से लोग बेसब्री से बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र का इंतजार कर रहे हैं। आखिरकार गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में रविवार को इसे जारी किया जाएगा। 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। प्रत्याशियों के नामों के ऐलान के साथ ही चुनावी घोषणापत्र भी जारी किए जा रहे हैं। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की ओर से यूपी चुनाव को लेकर घोषणापत्र जारी किया जा चुका है। इसी कड़ी में भाजपा रविवार 6 फरवरी 2022 को अपना घोषणापत्र जारी करेगी।  

पिछले संकल्प पत्र में थे यह अहम मुद्दे
भाजपा ने यूपी चुनाव 2022 के लिए घोषणा पत्र रविवार 6 फरवरी 2022 को जारी जाएगा। पिछली बार की तरह इस बार भी इसे लोक कल्याण संकल्प पत्र का नाम दिया गया। पार्टी ने 2017 में जो संकल्प लिया था उसमें राज्य की जनता को राम मंदिर बनाने, हर युवा को रोजगार देने, किसानों का कर्ज माफ करने, भष्ट्राचार और अपराध मुक्त प्रशासन देने की बात कही गई थी। 

Latest Videos

कैसा था 2017 का संकल्प पत्र 
2017 के संकल्प पत्र के 24 पन्नों को भाजपा ने 10 विषयों में बांटा था। इसमें 200 से भी ज्यादा संकल्प किए गए थे। इस संकल्प में जो विषय थे उन्हें कृषि विकास का बने आधार, ना मुंडाराज न भ्रष्टाचार, हर युवा को मिलेगा रोजगार, शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता विस्तार, गरीबी से मुक्ति का सपना साकार, बुनियादी विकास मजबूत आधार, विकसित उद्योग सुगम व्यापार, सशक्त नारी समान अधिकार, स्वस्थ्य हो हर घर परिवार समेत विभिन्न मुद्दे शामिल थे। पुराने संकल्प पत्र में 24 घंटे बिजली और हर युवा को रोजगार का भी वादा किया गया था। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

सपा सरकार में मंत्री रहे और शिवपाल यादव के करीबी शारदा प्रसाद शुक्ला भाजपा में हुए शामिल

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi