सार
समाजवादी सरकार में मंत्री रहे और शिवपाल यादव के करीबी शारदा प्रसाद शुक्ला बीजेपी ने शामिल हो गए। वह टिकट बंटवारे को लेकर नाराज बताए जा रहे थे जिसके बाद उन्हें मनाने का प्रयास भी किया गया था। हालांकि उन्होंने शनिवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
लखनऊ: सपा सरकार के दौरान मंत्री रहे और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के महासचिव शारदा प्रसाद शुक्ला (Sharda Prasad Shukla) ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली। शारदा प्रसाद शुक्ला के भाजपा में शामिल होने को सपा के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है। उन्हें शिवपाल यादव का करीबी माना जाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शारदा प्रसाद शुक्ला टिकट न मिलने के चलते नाराज थे। शनिवार को जब भाजपा के सरोजिनीनगर विधानसभा के कार्यालय का उद्घाटन हुआ तो शारदा प्रसाद वहां भी पहुंचे थे। इस दौरान वहां सरोजिनीनगर से भाजपा प्रत्याशी बनाए गए राजेश्वर सिंह, डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा, केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, प्रदेश सरकार में मंत्री महेंद्र सिंह, बृजेश पाठक और महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा भी वहां मौजूद थे।
सपा को लखनऊ में इन सीटों पर करना पड़ रहा बगावत का सामना
समाजवादी पार्टी को लखनऊ की 4 विधानसभा सीटों पर बगावत झेलनी पड़ रही है। इसमें सरोजिनीनगर, मोहनलालगंज, मलिहाबाद और बीकेटी शामिल है। सपा ने मोहनलालगंज से मौजूदा विधायक अमरीश सिंह पुष्कर को उम्मीदवार बनाया था। हालांकि आखिरी वक्त में सुशीला सरोज को टिकट दे दिया गया। जिसके बाद अमरीश पुष्कर ने मोहनलालगंज से निर्दलीय के तौर पर ताल ठोक दी। उनका साफतौर पर कहना है कि कार्यकर्ता पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है।
वहीं मलिहाबाद विधानसभा से पूर्व विधायक इंदल रावत ने भी टिकट न मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें मलिहाबाद से प्रत्याशी बनाया है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।