मायावती बोलीं- प्रदेश में बनेगी बसपा सरकार, योगी आदित्यनाथ को वापस मठ भेज देगी जनता

यूपी चुनाव को लेकर मायावती ने कहा कि बसपा सरकार बनाने जा रही है। योगी आदित्यनाथ को मठ भेजना जरूरी है क्योंकि इन्होंने पूरे कार्यकाल में जातिवादी और संकीर्ण मानसिकता के तहत चलकर खासकर दलितों, पिछड़े वर्ग के लोगों की उपेक्षा की है। 

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने विश्वास जताया है कि प्रदेश में उनकी सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ को जनता उनके मठ वापस भेज देगी। योगी सरकार ने पिछले 5 वर्षों में संकीर्ण जातिवादी मानसिकता के तहत काम किया है। पांच सालों में दलित, पिछड़ों और मुसलमानों को हर स्तर पर नजरअंदाज किया गया है। 

मायावती ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भीड़ और जोश देखकर लग रहा है कि आप लोग पूर्ण बहुमत से बसपा की सरकार बनाने जा रहे हैं। इसी के साथ इस बार आप अपनी बहन जी को फिर से पांचवीं बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनाने को तैयार हैं। 

Latest Videos

मायावती ने कहा कि योगी को मठ भेजना इसलिए जरूरी है क्योकि इन्होंने पूरे कार्यकाल में जातिवादी और संकीर्ण मानसिकता के तहत चलकर खासकर दलितों, पिछड़े वर्ग के लोगों की उपेक्षा की है। मुसलमानों के विकास और उत्थान एवं उनकी सुरक्षा आदि की तरफ इस पार्टी की सरकार की ओर से कोई ध्यान ही नहीं दिया गया बल्कि द्वेष की भावना के तहत अधिकांश फर्जी मामलों में फंसाकर उन्हें उजाड़ने और तबाह करने का प्रयास भी किया गया। 

फेल होंगे पोल, बसपा बनाएगी सरकार 
मायावती ने दावा किया कि मीडिया ओपिनियन पोल में बसपा को कहीं गिन ही नहीं रही है। लेकिन जिस दिन नतीजे आएंगे उस दिन मीडिया का चेहरा उतर जाएगा। मीडिया को महसूस होगा कि उसने गलती की है। बसपा का शासन आने पर फिर से विकास के साथ अमन और चैन कायम होगा। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

स्वामी प्रसाद की बेटी ने की BJP से बगावत, संघमित्रा मौर्य के सियासी भविष्य पर टिकीं सबकी नजरें

अंतिम चरण में अखिलेश को नुकसान पहुंचाएगा अब्बास का बयान, कहा- ट्रांसफर से पहले होगा हिसाब-किताब

CM योगी बोले- 10 मार्च को यूपी चुनाव परिणाम में पूरे प्रदेश में दिखाई देगी BJP, कई लोग भागने की बुकिंग कर रहे

पैदल ही काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे राहुल और प्रियंका गांधी, पुलिस के रोकने पर दिखी नाराजगी

Share this article
click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक हुई जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या कुछ आया सामने?
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand