UP Chunav 2022: जौनपुर में सपा प्रत्याशी समेत 200 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज, बिना अनुमति जुलूस निकालने का आरोप

जौनपुर के जफराबाद क्षेत्र स्थित हौज ट्रामा सेंटर के समीप शनिवार देर शाम निर्दल प्रत्याशी के समर्थक के वाहन पर दो अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया। इससे वाहन का अगला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान हुए मारपीट में एक लोग घायल हो गए। पुलिस पीडि़त की तहरीर पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। 

जौनपुर: उत्तर प्रदेश का चुनाव अब छठवें चरण की तरफ बढ़ चुका है। पांच चरण के चुनाव बीत चुके हैं। ऐसे में कई प्रत्याशियों पर चुनाव अयोग की पैनी नजर रही है। कई मामले सामने आए हैं जहां नियमों की धज्जियां उड़ाई गई हैं।  जौनपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी सहित 200 समर्थकों पर सरायख्वाजा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसओ देवानंद रजक ने बताया कि रविवार को सदर विधानसभा के सपा प्रत्याशी अरशद खान बिना अनुमति के जुलूस निकाल रहे थे।

उनका काफिला हरिहरपुर की तरफ से होते हुए जंगीपुर खुर्द पहुंचा, जिसमें 200 समर्थकों के अलावा 20 से 30 चार पहिया व दो पहिया वाहन शामिल रहा। इससे यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही थी। जानकारी होने पर मौके पर पहुंच कर जुलूस निकालने के संबंध में अनुमति पत्र मांगा गया, लेकिन अनुमति  पत्र प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर सपा प्रत्याशी सहित 200 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Latest Videos

मारपीट में निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक घायल
जौनपुर के जफराबाद क्षेत्र स्थित हौज ट्रामा सेंटर के समीप शनिवार देर शाम निर्दल प्रत्याशी के समर्थक के वाहन पर दो अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया। इससे वाहन का अगला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान हुए मारपीट में एक लोग घायल हो गए। पुलिस पीडि़त की तहरीर पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। 

जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के निर्दल प्रत्याशी अभिषेक सिंह सोनू के सहयोगी सत्यम सिंह निवासी नहोरा थाना जलालपुर अपने मित्रों के साथ जलालपुर से जौनपुर जा रहे थे। हौज ट्रामा सेंटर के पास पहुंचते अज्ञात बाइक सवार दो लोगों ने गाड़ी पर ईंट फेंक दिया गया। इस दौरान सत्यम सिंह से अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट की।

इसमें समर्थक घायल हो गए। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि  दो अज्ञात लोगों की तलाश की जा रही है। उनके खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?