
जौनपुर: उत्तर प्रदेश का चुनाव अब छठवें चरण की तरफ बढ़ चुका है। पांच चरण के चुनाव बीत चुके हैं। ऐसे में कई प्रत्याशियों पर चुनाव अयोग की पैनी नजर रही है। कई मामले सामने आए हैं जहां नियमों की धज्जियां उड़ाई गई हैं। जौनपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी सहित 200 समर्थकों पर सरायख्वाजा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसओ देवानंद रजक ने बताया कि रविवार को सदर विधानसभा के सपा प्रत्याशी अरशद खान बिना अनुमति के जुलूस निकाल रहे थे।
उनका काफिला हरिहरपुर की तरफ से होते हुए जंगीपुर खुर्द पहुंचा, जिसमें 200 समर्थकों के अलावा 20 से 30 चार पहिया व दो पहिया वाहन शामिल रहा। इससे यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही थी। जानकारी होने पर मौके पर पहुंच कर जुलूस निकालने के संबंध में अनुमति पत्र मांगा गया, लेकिन अनुमति पत्र प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर सपा प्रत्याशी सहित 200 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
मारपीट में निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक घायल
जौनपुर के जफराबाद क्षेत्र स्थित हौज ट्रामा सेंटर के समीप शनिवार देर शाम निर्दल प्रत्याशी के समर्थक के वाहन पर दो अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया। इससे वाहन का अगला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान हुए मारपीट में एक लोग घायल हो गए। पुलिस पीडि़त की तहरीर पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के निर्दल प्रत्याशी अभिषेक सिंह सोनू के सहयोगी सत्यम सिंह निवासी नहोरा थाना जलालपुर अपने मित्रों के साथ जलालपुर से जौनपुर जा रहे थे। हौज ट्रामा सेंटर के पास पहुंचते अज्ञात बाइक सवार दो लोगों ने गाड़ी पर ईंट फेंक दिया गया। इस दौरान सत्यम सिंह से अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट की।
इसमें समर्थक घायल हो गए। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दो अज्ञात लोगों की तलाश की जा रही है। उनके खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।