यूपी चुनाव: सीएम योगी बोले- तमंचा लेकर चलने वाले गुर्गे आज गदा लेकर घूम रहे, अगली बार यह कारसेवा करेंगे

यूपी चुनाव के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने अम्बेडकरनगर के कटेहरी में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले परिवारवादी लोगों के राह चलते गुर्गे हमेशा तमंचा रखते थे। वह गुर्गे आज हनुमान जी की गदा लेकर चल रहे हैं। 2022 में हारने के बाद लोकसभा से पहले इनके परिवार के ज्यादातर लोग राम भक्तों के साथ कारसेवा करते दिखेंगे। 

अम्बेडकरनगर: यूपी चुनाव के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अम्बेडकरनगर (Ambedkar Nagar) के कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया को लेकर कहा जाता था कि वह बहुत बड़े समाजवादी चिंतक है। उन्होंने यूपी के कई जनपदों में ग्रामीण मेलों की शुरुआत की थी। लेकिन उनके वर्तमान के अनुयायी आज रामभक्तों पर गोली चलाते हैं। रामभक्तों का अपमान किस रूप में किया जाता है यह किसी से छुपा नहीं है। 

सीएम योगी ने कहा कि हम सभी जानते हैं राम मनोहर लोहिया कहते थे कि एक सच्चे समाजवादी को संपत्ति और संतप्ति से दूर रहना चाहिए। लेकिन ये आज के कथित समाजवादी सहयोग सबका चाहते हैं लेकिन सैफई का विकास चाहते हैं। यह चाहते हैं सब कुछ इन्हीं के परिवार को मिले। जिन लोगों ने केवस अवसर मिलने पर अराजकता और गुंडागर्दी फैलाई। इनकी वजह से उत्तर प्रदेश बदनाम होता गया। दंगे होते गए। अंबेडकरनगर के बारे में कहा जाता है कि यहां बड़े पैमाने पर लोग उत्साह के साथ यह सोचकर काम कर रहे थे कि कभी हमारा भी विकास होगा। लेकिन परिवारवादी लोगों ने विकास नहीं होने दिया। यही कारण है कि आज उत्तर प्रदेश के अंदर परिवारवादी कभी दंगा कराते हैं तो कभी आराजकता फैलाते हैं तो कभी गुंडागर्दी करते हैं। फिर यह लोग रूप बदलने में भी बहुत होशियार हैं। 

Latest Videos

सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि परिवारवादी लोगों के राह चलते गुर्गे हमेशा तमंचा रखते थे। वह गुर्गे आज हनुमान जी की गदा लेकर चल रहे हैं। 2022 में हारने के बाद लोकसभा से पहले इनके परिवार के ज्यादातर लोग राम भक्तों के साथ कारसेवा करते दिखेंगे। सीएम योगी ने इस दौरान सरकार की उपलब्धियों का भी बखान किया। उन्होंने कहा कि सभी को वैक्सीन मिली और उनसे कोई पैसा नहीं लिया गया। सपा-बसपा की सरकार होती तो यह वैक्सीन ब्लैक हो जाती। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल ने कांग्रेस का छोड़ा साथ, BJP में हुईं शामिल

यूपी चुनाव: अपने ही गढ़ में राजा भैया की घेराबंदी, जानिए सपा ने बनाया है क्या खास प्लान

चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के प्रचार पर लगाया बैन

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh