CM योगी बोले- 10 मार्च को यूपी चुनाव परिणाम में पूरे प्रदेश में दिखाई देगी BJP, कई लोग भागने की बुकिंग कर रहे

यूपी चुनाव के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने चंदौली के सैयदराजा में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने की पुनः आहट मात्र से जो पेशेवर अपराधी बिलों के बाहर आ गए थे वह अभी से भागने की तैयारी शुरु कर चुके हैं। भाजपा ने भयमुक्त और दंगामुक्त प्रदेश देने को कहा था  जो पूरा हुआ। एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज का वादा भी पूरा हुआ।

Asianet News Hindi | Published : Mar 4, 2022 6:42 AM IST

चंदौली: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने चंदौली के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 7 मार्च को सभी को मतदान करना है। 6 चरणों के चुनाव रुझान बताते हैं भाजपा का स्कोर वह पौने तीन सौ क्रॉस कर चुका है। 10 मार्च को जब चुनाव के परिणाम आएंगे तो परिणाम के बाद पूरे प्रदेश में भाजपा ही दिखाई देगी। इस भय से सपा-बसपा के नेताओं ने अभी से अपनी बुकिंग शुरु कर दी है विदेश भागने की। 

सीएम योगी ने कहा कि भाजपा सरकार आने की पुनः आहट मात्र से जो पेशेवर अपराधी बिलों के बाहर आ गए थे वह अभी से भागने की तैयारी शुरु कर चुके हैं। भाजपा ने भयमुक्त और दंगामुक्त प्रदेश देने को कहा था  जो पूरा हुआ। एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज का वादा भी पूरा हुआ। किसी गरीब के साथ कोई भी भेदभाव नहीं हुआ। पहले प्रदेश की जनता को बिजली नहीं मिलती थी आज भरपूर बिजली मिल रही है। बिजली का अब कोई जाति और मजहब नहीं है। सपा-बसपा में चेहरा और धर्म देखकर बिजली दी जाती थी। लेकिन आज ऐसा नहीं है। 

कोरोना काल खंड में पीएम मोदी के नेतृत्व में फ्री में वैक्सीन, टेस्ट और उपचार दिया गया। ज्यादातर लोग वैक्सीन ले चुके हैं। वैक्सीन का कोई पैसा नहीं लगा। फ्री में सभी को वैक्सीन दी गयी। सपा की सरकार होती तो यह वैक्सीन बाजार में बिक जाती। किसी भी गरीब को यह वैक्सीन नहीं मिल पाती। कोरोना कालखंड में सभी को माह में दो बार फ्री में राशन भी दिया गया। सपा-बसपा की सरकार में गरीबों को राशन भी नहीं मिल पाता था। तमामा खाद्यान घोटाला उस दौरान हुआ। इस दौरान सीएम योगी ने सरकार की कई अन्य योजनाओं का भी बखान किया। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

जब अपने ही नाम की वजह से परेशान हुए मुलायम सिंह यादव, पिता का नाम जोड़कर लड़ना पड़ा चुनाव

अंतिम चरण में अखिलेश को नुकसान पहुंचाएगा अब्बास का बयान, कहा- ट्रांसफर से पहले होगा हिसाब-किताब

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

यूपी, हिमाचल, दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी और लू का कहर, आखिर कहां अटका है मानसून
Delhi High Court ने Arvind Kejriwal की पत्नी Sunita Kejriwal को भेजा नोटिस, वीडियो हटाने का आदेश
PM Modi LIVE : जी-7 शिखर सम्मेलन में PM मोदी ने विश्व मंच पर भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।
Yogi Adityanath LIVE: गोरखपुर के गौरव, शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में पहुंचे CM।
Kuwait Fire Accident Update: Jairam Gupta की कहानी आपको रुला देगी, पत्नी से किया वादा रह गया अधूरा