यूपी चुनाव: मायावती ने BJP पर किया हमला, कहा- पीड़ितों को वैक्सीन व राशन देना कर्तव्य है एहसान नहीं

Published : Mar 04, 2022, 11:51 AM IST
यूपी चुनाव: मायावती ने BJP पर किया हमला, कहा- पीड़ितों को वैक्सीन व राशन देना कर्तव्य है एहसान नहीं

सार

बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए भाजपा से सवाल किया है कि यह कैसी राजनीति है जिसमें रोजी-रोजगार छीनकर मुफ्त राशन व टीका देकर एहसान जता रहे है बल्कि यह तो कर्तव्य है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav) में मात्र एक चरण का मतदान बचा है जो 7 मार्च को वो भी पूरा हो जाएगा। उसके बाद सभी लोग 10 मार्च का बेसब्री से इंतजार करेंगे। राजनीतिक दलों के साथ-2 प्रदेश की जनता भी उस दिन का इंतजार करेंगी। लेकिन इस बचे हुए चरण के लिए पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में होते हुए भी नेता एक-दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला बंद नही कर रहे है। बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए भाजपा से सवाल किया है कि यह कैसी राजनीति है जिसमें रोटी-रोजगार छीनकर मुफ्त राशन व टीका देकर एहसान जता रहे है बल्कि यह तो कर्तव्य है।

बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा कोरोना वैक्सीन व पीड़ितों को राशन देने को यूपी में चुनावी स्वार्थ की खातिर भुनाने में लगी हुई है, जबकि यह उसकी संवैधानिक जिम्मेदारी बनती है कि वह बेसहारा बने नागरिकों की मदद करे। यह कर्तव्य है एहसान नहीं, किन्तु रोजी-रोजगार छीनकर मुफ्त राशन व टीका यह कैसी अजब राजनीति?

बता दें कि बहुजन समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार की वोटिंग को लेकर मतदाताओं से एक-एक वोट की अहमियत को बताते हुए विपक्ष पर हमला बोला था। उन्होंने एक के बाद एक लगातार तीन ट्वीट किए जिसमें से पहले ट्वीट में मायावती ने कहा कि यूपी के 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर आज की वोटिंग में भी अपने एक-एक वोट के मताधिकार से रोटी-रोजी व रोजगार-युक्त अच्छे दिन के लिए सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की बीएसपी सरकार बनाना सुनिश्चित करें ताकि जातिवादी, संकीर्ण सोच व तानाशाही प्रवृति वाली सरकार से मुक्ति मिल सके।

लोगों को नहीं खोना है अपना संयम
मायावती कहती है कि यूपी में अब तक पाँच चरण के मतदान में निराशा व हताशा के बाद विरोधी लोग अब हिंसा, अभद्रता व असभ्य आचरण आदि के हथकण्डे पर उतर आए हैं, जिससे लोगों को अपना संयम नहीं खोना है बल्कि ऐसी पार्टियों को वोट की मार के जरिए अपनी मजबूत सरकार बनाने के मिशन में डटे रहना है।

आने वाले समय में जुमलेबाजी में नहीं फंसना
मायावती ने अपने आखिरी ट्वीट में कहती है कि महिला सम्मान व लोगों को सुरक्षा एवं आत्म-सम्मान के साथ रोजी-रोजगार की व्यवस्था करना ही अच्छी सरकार की पहचान है, जिस मामले में केवल बीएसपी का रिकार्ड ही बेहतरीन रहा है। यह याद रखने की बात है ताकि आने वाला समय भी, वर्तमान की तरह, संकट व जुमलेबाजी के चक्रव्यू में ही न फंसा रह जाए।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।

UP Chunav 2022: छठे चरण की 57 सीटों पर मतदान शुरू, CM योगी ने डाला वोट

यूपी चुनाव में ओपी राजभर ने डाला वोट, कहा- इन जिलों में नहीं खुलेगा भाजपा का खाता, जनता को अब इनकी जरूरत नहीं

UP Chunav 2022: जौनपुर और चंदौली पहुंचकर जनता को साधेंगे PM मोदी, मुलायम का दौरा कल

UP Chunav 2022: गोरखपुर में CM योगी ने डाला वोट, कहा- विकास और सुरक्षा के लिए वोट करें

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर