यूपी चुनाव: सीएम योगी बोले- आज महोत्सव का मतलब अयोध्या का दीपोत्सव और रंगोत्सव, अब नहीं लगता यहां कर्फ्यू

Published : Feb 20, 2022, 12:37 PM IST
यूपी चुनाव: सीएम योगी बोले- आज महोत्सव का मतलब अयोध्या का दीपोत्सव और रंगोत्सव, अब नहीं लगता यहां कर्फ्यू

सार

लखीमपुर खीरी में सीएम योगी ने कहा कि पहले यूपी में सिर्फ सैफई महोत्सव होता था। आयोजकों को खुद नहीं पता था यह क्या हो रहा है। न वहां राग था न रंग था। लेकिन आज यूपी में महोत्सव का मतलब अयोध्या के दीपोत्सव और मथुरा के रंगोत्सव से होता है। यूपी आज अपनी नई पहचान के साथ देश में जाना जा रहा है। यूपी में आज कोई दंगा करने का साहस नहीं करता। 

लखीमपुर खीरी: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लखीमपुर खीरी में निघासन और धौरहरा विधानसभा क्षेत्र में जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर निशाना साधा। इसी के साथ सीएम योगी ने भाजपा की उपलब्धियों का भी मंच से बखान किया 

सीएम योगी ने कहा कि पहले यूपी में सिर्फ सैफई महोत्सव होता था। आयोजकों को खुद नहीं पता था यह क्या हो रहा है। न वहां राग था न रंग था। लेकिन आज यूपी में महोत्सव का मतलब अयोध्या के दीपोत्सव और मथुरा के रंगोत्सव से होता है। यूपी आज अपनी नई पहचान के साथ देश में जाना जा रहा है। यूपी में आज कोई दंगा करने का साहस नहीं करता। आज यूपी में कोई कर्फ्यू नहीं लगता। यूपी में आज शानदार कांवड़ यात्रा निकलती है और कांवड़ियां बम-बम भोले का नारा लगाते हैं। यूपी आज देश के अग्रणी राज्यों के साथ आगे बढ़ता है। 

'जो अंधेरे में रखते थे वह फ्री बिजली का वादा कर रहें'
यह वही उत्तर प्रदेश है जहां 2017 के पहले बिजली नहीं मिलती थी। अंधेरे में रखने वाले लोग आपको फ्री बिजली का वादा करते हैं। जब आप सरकार में थे तब तो बिजली भी नहीं दी आज फ्री बिजली का वादा करते हैं, इससे बड़ा झूठ क्या होगा। हमने कोरोना में फ्री में टेस्ट और फिर फ्री में वैक्सीन दी। आपने वैक्सीन लेकर कोरोना योद्धा के रूप में काम किया इसके लिए आपका अभिनंदन है। कोरोना हारेगा देश जीतेगा इस संकल्प के आप भी प्रतीक हैं। जो लोग वैक्सीन का दुष्प्रचार कर कोरोना को फैला रहे थे और वैक्सीन को मोदी और बीजेपी वैक्सीन बता रहे थे उसी वैक्सीन ने सभी की जान बचाई। जब वैक्सीन जान बचा रही है तो वह चाहे मोदी वैक्सीन हो या बीजेपी वैक्सीन हम तो उसी को समर्थन करेंगे। 

वैक्सीन के साथ ही आप सभी को महीने में राशन का भी डबल डोज मिल रहा है। इसी के साथ चना, नमक और भी चीजें मिल रही हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

अखिलेश और एसपी सिंह बघेल समेत ये दिग्गज यूपी चुनाव में नहीं कर पाएंगे अपने ही लिए मतदान, जानिए क्या है कारण

UP Chunav 2022: सैफई में वोट डालने पहुंचे शिवपाल यादव, कहा- पूर्ण बहुमत से बनेगी अखिलेश की सरकार

UP Chunav 2022: कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय ने EVM पर वोट देते शेयर की फोटा, DM के आदेश पर FIR दर्ज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त