यूपी चुनाव: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, RPN सिंह भी थे सवार

यूपी चुनाव को लेकर जारी प्रचार के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। फाजिलनगर पावा इंटर कॉलेज में डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर उतरा। हालांकि बाद में वह फ्यूल भरने के बाद रवाना हो गया। 

लखनऊ: यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कुशीनगर में हुई। फ्यूल की कमी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। फाजिलनगर पावा इंटर कॉलेज में डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर उतरा। हालांकि बाद में वह फ्यूल भरने के बाद रवाना हो गया। 

आपको बता दें कि कुशीनगर के खड्डा विधानसभा व फाजिलनगर विधानसभा के मइहरवा में डिप्टी सीएम की सभा होनी थी। जिस दौरान हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई उस दौरान उनके साथ आर पी एन सिंह भी मौजूद थे। हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग फाजिलनगर नगर पंचायत के पावानगर इंटर कॉलेज में करवाई गई। यहां से फ्यूल भरने के बाद डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर दोबारा रवाना हुआ। 

Latest Videos

ज्ञात हो कि यूपी चुनाव को लेकर लगातार राजनेताओं का प्रचार अभियान जारी है। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं। सोमवार को चुनावी सभा में जाने के दौरान ही उनके हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। हेलीकॉप्टर में फ्यूल की कमी के कारण यह इमरजेंसी लैंडिंग हुई। हालांकि फ्यूल भरने के बाद हेलीकॉप्टर को दोबारा से रवाना किया गया। इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने अपने तय कार्यक्रम के तहत सभाओं में पहुंचकर जनता को संबोधित किया। हालांकि इमरजेंसी लैंडिंग के बाद उनके तय कार्यक्रम में कुछ विलंब जरूर देखा गया। 

यूपी में पांचवे चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद सभी की निगाहें अब छठे और सतावे चरण के चुनाव पर टिकी हुई हैं। दिग्गज नेता भी लगातार छठे औऱ सातवें चरण के चुनाव के मद्देनजर ही चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव के बीच डिंपल यादव के बयान का सीएम योगी ने दिया जवाब, कहा- हां, मैं भगवाधारी हूं

यूपी चुनाव प्रचार करने पर सपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

Special Story: जानिए गोरखपुर में आखिर इसी रूट से क्यों गुजरता है भाजपा का विजय रथ

यूपी चुनाव में फाजिलनगर सीट SP-BJP के लिए बनी प्रतिष्ठा का सवाल, एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं सभी प्रत्याशी

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market