कौशांबी में सिराथू विधानसभा क्षेत्र में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने व्यापारियों से मुलाकात की। इस दौरान बैठक में व्यापारियों की सुविधाओं को लेकर कई वादे किए गए। डिप्टी सीएम ने इस दौरान 24 घंटे बिजली समेत कई अन्य वादे भी वहां पर किए।
कौशांबी: सिराथू विधानसभा के व्यापारी वर्ग सम्मेलन सिराथू में डिप्टी सीएम केशव मौर्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुंडों के लिए हम लक्ष्मण रेखा खींचने का काम करेंगे जिससे व्यापारी परेशान नहीं होंगे। केशव बोले सिराथू में कोई गुंडा किसी व्यापारी को आंख ना दिखा सकें इसके लिए एक लक्ष्मण रेखा खीचने का काम किया जाएगा।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा सिराथू में व्यापार मण्डल कमेटी बनायेगे और उसमें नई-नई योजनाओं का निर्माण करेंगे जिससे व्यापार में व्यापारियों को बल मिलेगा। डिप्टी सीएम ने जनता से वादा किया कि अभी तक केवल शहरों में 24 घण्टे बिजली मिलती थी, लेकिन 10 मार्च को सरकार बनने के बाद गांव और कस्बों में भी 24 घण्टे बिजली मिलेगी।
विकास के कार्यों को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि किसी शहर या कस्बे का व्यापार में अत्यधिक विकास करने के लिए पक्की और अच्छी सड़कों का होना बहुत जरुरी है। जिसका बड़े पैमाने पर निर्माण हमने किया है और आगे भी करते रहेगें। सिराथू के सभी व्यापारी प्रत्याशी हैं इसलिए चुनाव के लिए मैं पूर्ण रूप से आश्वस्त हूं। चुनाव अब आप सबके हाथ में है।
90 प्रतिशत वोट डलवाने का ले संकल्प: केशव
केशव मौर्य ने कहा कि मतदान 90 प्रतिशत कराने का प्रयास करें साथ ही कहा वोट प्रतिशत बढ़ाने में व्यापारियों की होगी अधिक जिम्मेदारी जिससे लोकतंत्र मजबूत होगा। महिलाओं और बुजुर्गों को वोट के लिए ज्यादा प्रेरित करें।इस दौरान काशी प्रांत व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश अग्रहरि ने भी सभा को किया सम्बोधित कहा पूरा व्यापार मण्डल सरकार और केशव मौर्य के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। अग्रहरी बोले 2017 से पहले व्यापारियों से गुंडे करते थे अवैध वसूली और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। लेकिन अब मैं पुरी तरह से आश्वस्त हूं।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
हैसियत कम होने के बावजूद अभी भी यूपी चुनाव में भाजपा के साथ ही क्यों हैं मेनका और वरुण गांधी