यूपी चुनाव: कुशीनगर में जेपी नड्डा बोले- अयोध्या में बन रहा भव्य राम मंदिर आपके वोट की ही ताकत है

कुशीनगर में जेपी नड्डा ने कहा कि जब प्रधानमंत्री जी ने गरीबों के लिए जनधन खाते खोले तब विपक्षी मजाक बना रहे थे। चांदी की चम्मच के साथ पैदा हुए अखिलेश जी को गरीब के बैंक खाते से क्या मतलब? इनका खाता यहां थोड़े ही है, इनका खाता तो कहीं और ही है।

कुशीनगर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कुशीनगर (Kushinagar) में जनता को संबोधित किया। जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नेतृत्व में और योगी आदित्यनाथ की की नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश के विकास में भाजपा ने विशेष भूमिका अदा की है।  उन्होंने कहा कि जनता के बीच अगर अपना रिपोर्ट कार्ड रखने की ताकत किसी में है तो वह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी एनडीए में है। हम कहते हैं जो कहा था वह किया और जो कहेंगे वह करेंगे। जो लोग आपके बीच वोट मांगने आते हैं, तो आप यह भी ध्यान रखिएगा कि जब हम राम जन्मभूमि की लड़ाई लड़ रहे थे, तब सपा सरकार ने राम भक्तों पर गोलियां चलाई थीं। लेकिन हम तब भी खड़े थे कि, रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएँगे। आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है। ये आपके वोट की ही ताकत है। 

जेपी नड्डा ने कहा कि जब प्रधानमंत्री जी ने गरीबों के लिए जनधन खाते खोले तब विपक्षी मजाक बना रहे थे। चांदी की चम्मच के साथ पैदा हुए अखिलेश जी को गरीब के बैंक खाते से क्या मतलब? इनका खाता यहां थोड़े ही है, इनका खाता तो कहीं और ही है। उन्होंने कहा कि जब हम विधायक चुनने को कहते हैं तो इसका मतलब होता है योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा को मजबूत करें। सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को समाप्त करने को कहा था। लेकिन दम किसी ने नहीं दिखाया। जनता ने जब दम दिखाकर पीएम मोदी को पीएम बनाया तो उन्होंने मुस्लिम महिलाओं को आजाद करने का काम किया। तीन तलाक न अफगानिस्तान में है, न पाकिस्तान में लेकिन यह भारत में 13वीं शताब्दी से चल रहा था। 

Latest Videos

जेपी नेड्डा ने कहा कि कुशीनगर में आज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बना है। अब दुनियाभर से भगवान बुद्ध के भक्त सीधे यहां आ सकेंगे। यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यहीं से भक्त सारनाथ, बोधगया और अन्य क्षेत्रों में जाएंगे। उन्होंने जनता से सवाल किया कि उत्तर प्रदेश से माफियाराज को समाप्त करना है कि नहीं? उत्तर प्रदेश में आतंकवादियों को समाप्त करना है कि नहीं? उत्तर प्रदेश में कानून राज रहना है कि नहीं? अगर ये सब समाप्त करना है और कानून का राज रखना है तो अखिलेश को घर पर बैठाना जरूरी है।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल ने कांग्रेस का छोड़ा साथ, BJP में हुईं शामिल

यूपी चुनाव: अपने ही गढ़ में राजा भैया की घेराबंदी, जानिए सपा ने बनाया है क्या खास प्लान

चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के प्रचार पर लगाया बैन

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस