400 सीटों का दावा करने वाले अगर 40 सीटें भी जीतकर आए तो समझूंगा राजनीति के लायक: केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सहारनपुर में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव 400 सीटे जीतने का दावा करते हैं अगर वह 40 जीतकर भी आए तो राजनीति के लायक समझूंगा। इसी के साथ उन्होंने जनता से कहा आपका लक्ष्य कमल का फूल होना चाहिए। 

सहारनपुर: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सहारनपुर (Saharanpur) में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वह विपक्ष पर जमकर हमलावर हुए। केशव ने कहा कि मुझे पता है जब भी मैं आपके बीच आता हूं तो आप मुझे निराश नहीं करते हैं। लेकिन इस बार मैं कहने आया हूं की पिछली बार से ज्यादा वोटों के अंतर से आप मुझे जीत दिलाएं। 2022 का चुनाव साधारण चुनाव नहीं है। बीजेपी को रोकने का सपना विपक्षी देख रहे हैं। मैं कह सकता हूं कि 2017 से ज्यादा सीटे हम 2022 में जीत रहे हैं। आप सभी लोग अपनी सीट तो जिताएं ही और अन्य सीटों का भी ध्यान रखें। 2017 से लेकर 2022 तक हमने जो भी किया वो किया। गुंडागर्दी खत्म हुई, दंगामुक्त यूपी का निर्माण हुआ, भ्रष्ट्राचारियों को जेल भेजा गया।

'अखिलेश सरकार में बिजली के तार पर सुखाए जाते थे कपड़े'
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा सपा सरकार में बिजली कितने घंटे आती थी यह जनता को याद है लेकिन अखिलेश जी 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा कर रहे हैं। जबकि उनकी सरकार में बिजली के तारों पर कपड़े सुखाए जाते थे। जो अपनी सरकार के समय कुछ नहीं दे पाएं वो अब फ्री बिजली का वादा कर रहे हैं। हम दावा करते हैं कि आपको 24 घंटे बिजली देने का वादा करेंगे। 

Latest Videos

'40 सीटें जीतकर आए तो समझूंगा राजनीति के लायक'
जब माफियाओं की जमीन पर बुलडोजर चलता है तो अखिलेश यादव को दर्द होता है। हमने उन्हीं जमीनों को खाली करवाकर उस जमीन पर गरीबों के लिए आवास बनवाने का काम किया है। पूर्ववर्ती सरकार में वर्दी भी सुरक्षित नहीं थी। ऐसी पार्टी सत्ता के इर्द गिर्द भी नहीं दिखनी चाहिए। अखिलेश यादव 400 सीटें जीतने का दावा करते हैं, अगर वह 40 सीटे भी जीतकर आ गए गठबंधन के साथ तो मैं(केशव प्रसाद) समझूंगा कि आप राजनीति करने के लायक हो। 
केशव प्रसाद ने कहा कि आप यह समझिए की कोई और नहीं केशव प्रसाद मौर्य इस सीट से आपका प्रत्याशी है। आज से लेकर मतदान तक आपका लक्ष्य सिर्फ कमल का फूल होना चाहिए। अगर आप कमल का फूल का बटन दबाएंगे तो गरीब को आवास, सम्मान निधि की किस्त मिल जाएगी। हम सबका विकास करते हैं तो सबका वोट पाने का अधिकार भी हमें है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

कानपुर की कल्यानपुर सीट बनी चुनावी अखाड़ा, खुशी दुबे की बहन नेहा तिवारी किसका कर रहीं नुकसान

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस