सीतापुर के हरगांव में जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य विपक्ष पर जमकर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव में अगर आप साइकिल के निशान पर बटन दबाएंगे तो 10 अपराधी पैदा हो जाएंगे। यदि सपा आ जाएगी तो हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं रहेंगी।
सीतापुर: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हरगांव विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में नारा था जिस गाड़ी पर सपा का झंडा उसमें बैठा कोई गुंडा। इसी के साथ आप लोग मेहनत से जो प्लाट खरीदते थे उन पर यह लोग कब्जा कर लेते थे। इत्र के माध्यम से यह लोग करोड़ों की गड्डियां इकट्ठा करने का काम करते थे। आप लोग 10 मार्च को समाजवादी पार्टी का नाम बदलकर समाप्तवादी पार्टी कर दीजिए।
सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पहले सरकारें गरीबी हटाओं का नारा लगाकर वोट ले जाते थे लेकिन काम कोई नहीं करता था। लेकिन पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनी तो गरीब को पक्का मकान मिला। जिन घरों में आजादी के बाद से बिजली नहीं पहुंची थी उनके घर में सरकारी बिजली से कनेक्शन लगाया गया। सपा बसपा ने यह काम इसलिए नहीं किया जिससे गरीब उनके सामने हाथ जोड़े खड़ा रहे।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्ष वाले जमकर कहते हैं कि बीजेपी वाले अय़ोध्या में राम मंदिर बना रहे हैं। हम छाती ठोंककर कहते हैं कि हां हम रामलला की जन्मभूमि पर मंदिर बना रहे हैं। लेकिन इसके साथ गली-गली में गरीबों का पक्का मकान भी बन रहा है। आप सभी यदि कमल के फूल का एक बटन दबाएंगे तो गरीब को मकान मिल जाएगा। अगर आप साइकिल के निशान पर बटन दबाएंगे तो 10 अपराधी पैदा हो जाएंगे। यदि सपा आ जाएगी तो हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं रहेंगी।
डिप्टी सीएम ने सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारी सरकार में जो भी भर्तियां हुई हैं उसमें किसी से भी एक भी पैसा नहीं लिया गया। बीते 5 साल में जो विकास हुआ वह पहले नहीं हुआ था। 2017 के पहले बिजली नहीं आती है यह मुद्दा होता था। लेकिन अब बिजली नहीं जाती यह मुद्दा बना हुआ है।
हरदोई में भी विपक्ष पर हमलावर हुए डिप्टी सीएम
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार की ही हरदोई में भी जनता को संबोधित किया। इस दौरान चुनावी जनसभाओं में जनता से मतदान के दौरान ईवीएम को कमल के फूल से खचाखच भर देने की अपील की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को सुरक्षित, विकसित प्रदेश बनाने का काम करना है। गुंडाराज, माफियाराज से मुक्त बनाने का काम करना है। अंगद के पांव की तरह अपने-अपने बूथों पर जमकर सपा का सूपड़ा ख़ास कर कमल खिलाइए। समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष सपा , बसपा या कांग्रेस वाला हो। इस पर ध्यान देने के बजाय आपको केवल कमल का फूल ही आपको खिलाना हे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अपराधियों को पैदा करने की फैक्ट्री है। अपराधियों को संरक्षण देने वाली और आतंकवादियों का केस लेने वाली समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बनाना है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों के मकान बनाने मे हिन्दु-मुसलमान का भेद नहीं किया।
उन्होंने जनता को बताया कि बंटवारे में क्यों हमारा है। उन्होंने कहा- क्योंकि बंटवारे में हमने सबका साथ, सबका विकास किया है।दंगों में हिन्दू और मुसलमान सब मरते है। अपराधी और माफिया समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही अपनी दादागिरी शुरू कर देता है। ऐसे गुंडों को और अपराधियों को हमारी सरकार ने ठीक किया। ठीक करने का काम हुआ है। ग़रीबों के मकान बनाने के लिए हमारी सरकारों ने काम किया। इससे ग़रीबों के दिन में हमारी पार्टी के लिए जगह बना है। उसके दिल में जगह बनेगी या नहीं बनेगी। खुले में शौचालय जाना बंद हुआ। सौभाग्य योजना से घर-घर तक बिजली पहुंचाने का काम किया।
पिछले दो साल से मुफ़्त में राशन दिया जा रहा है कोई भ्रष्टाचार नहीं होने दे रहे हैं। इसलिए वोट डालने के वक्त उसके दिल में हमारे लिए ही स्थान होगा। उन्होंने दावा किया कि विरोधियों की हालत खस्ता है। उन्होंने कहा कि तीन चरण के मतदान में साइकिल उड़कर बंगाल की खाड़ी पहुंच गई है। आज सपा का अंत होने से कोई बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि 2022 से 2027 का चुनाव नहीं है आने वाली दसियों पीढ़ी की सुरक्षा की गारंटी देने का चुनाव है। उन्होंने जनता से कहा कि आने वाली 23 तारीख अत्यधिक महत्वपूर्ण है। 2017, 2019 में कमल खिलाया तो मैंने कभी आपका सिर नहीं झुकने दिया तो आप मेरा सिर झुकने मत देना। उन्होंने कहा कि 10 मार्च के बाद वोटों की गिनती होनी है। सपा, बसपा, कांग्रेस का 12 बजने वाला है। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी जी कमल के फूल पर बैठकर आती है। इसलिए हर बूथ पर कमल खिलाइयेगा।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।