
मैनपुरी: केंद्रीय राज्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने मैनपुरी के थाना करहल में एक एफआईआर दर्ज करवाई है। इसमें दो नामजद समेत 20 से 25 अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं का जिक्र है। आरोप है कि सपा कार्यकर्ताओं ने उन पर जानलेवा हमला किया, इसी के साथ पथराव और फायरिंग भी की गई। पुलिस ने मंगलवार देर शाम इसको लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया।
एफआईआर में बताया गया कि बघेल मंगलवार शाम को गांव कबरई से करहल जा रहे थे। इसी बीच कबरई और अतीकुल्लापुर में शाम 7.45 बजे खेतों में छिपे सपा कार्यकर्ता जो कि अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे उन्होंने हमला किया। इस दौरान एक व्यक्ति ने कहा कि हमें उमाकांत यादव नगला बढ़ा कहते हैं जबकि उनसे अपने साथी बीटू नामक व्यक्ति को भी आवाज लगाई। इसके बाद बघेल और उनके साथी संजय शर्मा की गाड़ियों को तोड़ दिया गया। इस बीच जान से मारन की नियत से फायरिंग भी की गई। सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से सभी को वहां से खदेड़ा गया। इस घटना के बाद से पास के क्षेत्रों में भी भय का माहौल है।
बघेल बोले मैं मुद्दा बनाने नहीं आया हूं
भाजपा प्रत्यासी और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि मैं यहां मुद्दा बनाने के लिए नहीं आया हूं। चाहता तो मुकदमे में सपा के प्रमुख लोगों का नाम भी लिखवा सकता था, लेकिन जिन दो लोगों के नाम लिए गए उनका ही नाम लिखवाया है। यह विरोधियों की बौखलाहट है। उन्होंने कहा मैं पहला ऐसा व्यक्ति हूं जो इस परिवार के खिलाफ चौथी बार चुनाव लड़ रहा हूं।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
सीएम योगी बोले- हम प्रयास कर रहे अन्नदाता भी परेशान नहीं होगा, गौ माता भी नहीं कटेगी
लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा हुए जेल से रिहा, जमानत की याचिका पर हुई सुनवाई
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।