मुरादाबाद में ग्रामीणों ने किया यूपी चुनाव का बहिष्कार, मतदान स्थल पर पसरा सन्नाटा

यूपी चुनाव के दूसरे चरण में कुन्दरकी विधानसभा की नगला जटनी में ग्रामीणों में मतदान का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों ने विकास कार्यों में नाराजगी के चलते यह बहिष्कार किया है। उनकी नाराजगी साफतौर पर देखी जा सकती हैं। हालांकि डीएम ने बहिष्कार को लेकर साफ इंकार किया है। इसी के साथ उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर मतदान कराने की बात कही। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2022 5:31 AM IST

मुरादाबाद: यूपी चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच सोमवार 14 फरवरी को वोटिंग के दौरान मुरादाबाद में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार किया। मामला कुन्दरकी विधानसभा के नगला जटनी से सामने आया है। ग्रामीणों की ओर से यह बहिष्कार गांव के विकास को लेकर किया गया है। इसके बाद से मतदान स्थल पर सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग मतदान स्थल पर नहीं पहुंच रहे हैं। ग्रामीण अधिकारियों से संवाद करना चाहते हैं। वहीं ग्रामीणों के चुनाव बहिष्कार को लेकर डीएम इनकार किया है। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर मतदान कराने की बात कही है।

9 जिलों में हो रहा है मतदान 
दूसरे चरण के चुनाव में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर जिले में वोट पड़ रहे हैं। इन जिलों में 12,544 मतदान केंद्र और 23,404 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के पालन के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। इस चरण में 2.02 करोड़ मतदाता 69 महिलाओं समेत कुल 586 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। 

इन सीटों पर होगा मतदान
शाहजहांपुर, जलालाबाद, तिलहर, पवायां, असमौली, संभल, स्वार, चमरउवा, बिलासपुर, रामपुर, मिलक, सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखूपुर, दातागंज, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारन, गंगोहा, नजीबाबाद, , नगीना, बढ़ापुर, धामपुर, नेहटौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, , कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुदरकी, बहेडी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, बिथरीचैन,बेहट, नकुड,बिलारी, चंदौसी, धनौरा, नौगावां सादाता, अमरोहा,हसनपूर, गुन्नौर, बिसौली, बरेली, बरेली कैट, आंवला, कटरा, ददरौली।

 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: दूसरे चरण में BJP के सामने है बड़ी चुनौती, 9 जिलों की इन 40 सीटों पर मुस्लिम मतदाता हैं निर्णायक

यूपी चुनाव: फर्रुखाबाद में गरजे सीएम योगी, कहा- 'सपा भोजपुर व फर्रुखाबाद को बनाना चाहती थी इस्लामाबाद'

Share this article
click me!