
वाराणसी: यूपी चुनाव के आखिरी चरण के लिए सोमवार को मतदान जारी है। इस दौरान 9 जिलों की 54 सीटों पर सुबह सात बजे से ही वोटिंग हो रही है। इस चरण में 613 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है। सातवें चरण के चुनाव के दौरान वाराणसी के शंकुलधारापोखरा स्थित उच्च माध्यमिक कन्या पाठशाला पहुंच कर उत्तर प्रदेश के युवा, पर्यटन व धर्मार्थ राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने मतदान किया। नीलकंठ तिवारी के सामने इस बार समाजवादी पार्टी से महामृत्युंजय महादेव मंदिर के महंत किशन दीक्षित चुनाव लड़ रहे हैं।
डॉ. नीलकंठ तिवारी बाइक से पोलिंग बूथ पर पहुंचे और उन्होंने मतदान किया। इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोग घरों से निकलकर मतदान अवश्य करें। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की आहूति जरूरी है। आपका दिया हुआ एक मत उत्तर प्रदेश और भारत के भाग्य का निर्माण करेगा। पीढ़ियों को सुरक्षित करेगा। इस दौरान वह यह दावा करते हुए भी नजर आए कि इस बार की जीत पिछली बार से भी बड़ी होगी। आपको बता दें कि सातवें चरण के मतदान को लेकर लोगों में सुबह से ही उत्साह दिख रहा है। भारी संख्या में लोग बूथ पर पहुंचकर मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इन 9 जिलों में हो रहा है मतदान
सातवें चरण में 9 जिलों में मतदान हो रहा है। जिसमें वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, गाजीपुर शामिल हैं।
54 सीटों पर हो रहा है मतदान
रोहनिया, सकलडीहा, शिवपुर, सेवापुरी, सैयदपुर, चुनार, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी,बदलापुर, पिंडारा, आजमगढ़, निजामाबाद, जमानिया, फूलपुर- पवई, लालगंज, मेहरगढ़, जफराबाद, सैदपुर, मरिहां, घोरावल, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी दक्षिणी, वाराणसी कैंट, गाजीपुर, जंगीपुर, ओबरा, अतरौला, अजगर, औराई, भदोही, चकिया, छांबी, दुद्धी, दीदारगंज, गोपालपुर, घोसी, ज्ञानपुर, मधुबन, मुबारकपुर, मोहम्मदाबाद गहना, मऊ, मछलीशहर, मिर्जापुर, मड़ियाहू, मझवां, मोहम्मदाबाद, मुगलसराय, मुंगराबादशाहपुर, रॉबर्ट्सगंज और जहूराबाद।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
यूपी चुनाव के बीच जब्त किए गए 98.58 करोड़, 631 लाइसेंस हुए जब्त और 2080 किए गए निरस्त
यूपी चुनाव: सातवें चरण के मतदान से पहले सपा ने जारी किए 10 हेल्पलाइन नंबर, जानिए क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।