यूपी चुनाव 2022 के पहले यूपी पुलिस भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोगों को जागरुक करने के लिए कर रही है। चुनाव के नजदीक आने के साथ ही सोशल मीडिया पर तमाम तरह के चल रहे तथ्यों की जांच के साथ ही पुलिस जागरुकता संदेश भी इसी माध्यम से साझा कर रही है। इसके जरिए प्रयास किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सके।
लखनऊ: सोशल मीडिया (Social Media) पर जब चुनाव प्रचार को लेकर जंग छिड़ी हुई है तो ऐसे में यूपी पुलिस (Uttar Pradesh Police) भी इस प्लेटफार्म का खूब इस्तेमाल कर रही है। लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक करना हो या फिर गड़बड़ी के लिए खबरदार करना, सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल इसके लिए जमकर हो रहा है। इसके लिए पुलिस की क्रिएटिव टीम रोचक प्रयास में लगी हुई है।
डीजीपी मुकुल गोयल के निर्देश पर इंटरनेट मीडिया की निगरानी के साथ ही इन प्लेटफार्म का इस्तेमाल जागरुकता के लिए भी किया जा रहा है। डीजीपी मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेल में चुनाव के दृष्टिगत क्रिएटिव टीम का गठन भी किया गया है।
नोएडा में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 99 लाख रुपए पकड़े जाने के बाद ट्वीट में लिखा कि निन्यानबे का फेर, चुनावी धांधली से न बन पाओगे शेर। इनकम टैक्स का छापा और पुलिस लेगी घेर। इस दौरा पुलिस ने मतदाताओं को भी जागरुक किया। इस ट्वीट को लोगों ने खूब सराहा और रिट्वीट भी किया।
आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल सोशल मीडिया के माध्यम से ही प्रचार में लगे हुए हैं। वहीं इस बीच पुलिस भी तमाम जागरुकता संदेशों को लोगों तक पहुंचाने के लिए इन्हीं प्लेटफार्म का सहारा ले रही है। ज्ञात हो कि यूपी में विधानसभा चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी से हो रही है। सात चरणों में होने वाले मतदान के बाद चुनाव का फैसला 10 मार्च को सभी के सामने आएगा।