
लखनऊ: सोशल मीडिया (Social Media) पर जब चुनाव प्रचार को लेकर जंग छिड़ी हुई है तो ऐसे में यूपी पुलिस (Uttar Pradesh Police) भी इस प्लेटफार्म का खूब इस्तेमाल कर रही है। लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक करना हो या फिर गड़बड़ी के लिए खबरदार करना, सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल इसके लिए जमकर हो रहा है। इसके लिए पुलिस की क्रिएटिव टीम रोचक प्रयास में लगी हुई है।
डीजीपी मुकुल गोयल के निर्देश पर इंटरनेट मीडिया की निगरानी के साथ ही इन प्लेटफार्म का इस्तेमाल जागरुकता के लिए भी किया जा रहा है। डीजीपी मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेल में चुनाव के दृष्टिगत क्रिएटिव टीम का गठन भी किया गया है।
नोएडा में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 99 लाख रुपए पकड़े जाने के बाद ट्वीट में लिखा कि निन्यानबे का फेर, चुनावी धांधली से न बन पाओगे शेर। इनकम टैक्स का छापा और पुलिस लेगी घेर। इस दौरा पुलिस ने मतदाताओं को भी जागरुक किया। इस ट्वीट को लोगों ने खूब सराहा और रिट्वीट भी किया।
आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल सोशल मीडिया के माध्यम से ही प्रचार में लगे हुए हैं। वहीं इस बीच पुलिस भी तमाम जागरुकता संदेशों को लोगों तक पहुंचाने के लिए इन्हीं प्लेटफार्म का सहारा ले रही है। ज्ञात हो कि यूपी में विधानसभा चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी से हो रही है। सात चरणों में होने वाले मतदान के बाद चुनाव का फैसला 10 मार्च को सभी के सामने आएगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।