जयंत चौधरी ने लोगों को बताया मतदान का महत्व लेकिन खुद नहीं डालेंगे यूपी चुनाव में वोट, जानिए क्या है कारण

यूपी चुनाव 2022 में आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी अपने मतदान का इस्तेमाल नहीं करेंगे। जयंत अखिलेश यादव के साथ बिजनौर में हैं और उनका मतदान केंद्र मथुरा में है। लिहाजा वह वोट नहीं पाएंगे। जयंत का कहना है कि उन्हें खुद इस बात का काफी दुख है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 10, 2022 6:09 AM IST

मथुरा: यूपी चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी है। 10 फरवरी को 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच रालोद प्रमुख जयंत चौधरी को लेकर जानकारी मिली है कि वह वोट नहीं डालने जा रहे हैं। जिसके बाद लोगों के मन में सवाल है कि आखिर क्या कारण है जो जयंत चुनाव में मतदान नहीं करेंगे। 

जयंत चौधरी ने कई सभाओं में लोगों से मतदान की अपील की। लेकिन वह चुनावी रैली की व्यवस्तता के चलते वोट डालने नहीं जा पाएंगे। जयंत मथुरा क्षेत्र के मतदाता हैं। मथुरा में गुरुवार 10 फरवरी को वोटिंग हो रही हैं। हालांकि इस दिन जयंत को एक चुनावी रैली में भी जाना है। जिसके चलते वह वोट नहीं डाल पाएंगे। यह कार्यालय जयंत चौधरी के कार्यालय की ओर से मीडिया एजेंसी को साझा की गई है। 

Latest Videos

बिजनौर में है जनसभा 
जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ बिजनौर में हैं। ऐसे में जयंत का मथुरा जाकर मतदान करना संभव ही नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जयंत ने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव में काफी कम समय है। वह बिजनौर में हैं और उनका मतदान केंद्र मथुरा में है। इसलिए वह वोट नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि उनकी पत्नी वोट करने जा रही हैं। जयंत ने कहा कि उन्हें खुद भी बुरा लग रहा है कि वह अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।

पहले चरण में इन 11 जिलों में है मतदान 
यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, मेरठ में मतदान होना है। इसको लेकर तैयारियां लंबे समय से जारी थी। सुबह से ही इन जनपदों में मतदान जारी है और लोग बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल यहां कर रहे हैं। इस दौरान पहली बार मतदान कर रहे लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

पहले चरण के यूपी चुनाव में 11 जिलों की विधानसभाओं की पूरी लिस्ट

यूपी चुनाव में जीत हासिल करने को सपा के गढ़ में PM मोदी की रैली, कमल खिलाने की तैयारी

Share this article
click me!

Latest Videos

सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर