यूपी चुनाव: घटनाओं का जिक्र कर अखिलेश यादव ने सरकारी दावों को बताया खोखला, कहा- कारोबार हो गया ठप

Published : Feb 04, 2022, 02:09 PM IST
यूपी चुनाव: घटनाओं का जिक्र कर अखिलेश यादव ने सरकारी दावों को बताया खोखला, कहा- कारोबार हो गया ठप

सार

अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने आगरा में साझा प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान कोरोना संक्रमण काल का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव मौजूदा सरकार पर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कारोबार पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। 

आगरा: यूपी के आगरा में शुक्रवार को अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित किया। भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा सरकार पर इस दौरान करारा हमला बोला गया। जयंत ने आलू किसानों के हित को लेकर तमाम बातों को सामने रखा। जबकि अखिलेश यादव ने आगरा को प्रेम और सौहार्द्र का शहर बताया। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए कुछ नहीं हुआ है। बुलंदशहर की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के दावे और वादे खोखले हैं। 
अखिलेश यादव ने कहा कि नौकरी-रोजगार के लिए गए नौजवानों को सरकार ने अपमानित किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार का चुनाव ऐतिहासिक होगा और हर यूथ अपने बूथ पर भाजपा को ऐतिहासिक हार दिलाएगा। वहीं सीएम योगी के गर्मी शांत करने वाले बयान पर भी वह हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि क्या वह कोई कंप्रेशर है। जनता इस बार उन्हें उत्तराखंड भेज देगी। 

बीजेपी पर किए कड़े प्रहार 
कोरोनाकाल का जिक्र करते हुए अखिलश ने कहा कि सरकार न दवाएं दे सके न ही इलाज। मुरैना का एक युवक लॉकडाउन में अपने घर नहीं पहुंच सका, रास्ते में दम तोड़ दिया। सूटकेस पर एक मां बच्चे को लेकर जा रही थी यहां के अधिकारी कह रहे थे कि ऐसा तो हमने भी किया है। यहां के लोगों को ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़े। समाजवादी पार्टी के लोगों ने मजदूरों और सभी की मदद की। 

सरकार पर लगा विकास नहीं करने का आरोप 
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने कारोबार को लेकर भी कोई भी सहयोग नहीं किया। एक जिला-एक उत्पाद ठप हो गया है। डबल इंजन की सरकार ने कारोबार को पूरी तरह से ठप कर दिया। जितने भी बड़े काम हुए वह समाजवादी पार्टी की सरकार में ही शुरु हुए। पीने के पानी के गंगाजल प्रोजेक्ट को भी समाजवादी सरकार ने ही दिया। मेट्रो भी समाजवादी सरकार की ही देना है। मौजूदा सरकार सपा शासनकाल के कार्यों को भी अभी तक पूरा नहीं कर पाई है।

आखिर अम‍ित शाह ने CM योगी के नामांकन में गोरखपुर की जनता से क्‍यों कहा- आवाज सहारनपुर तक जानी चाह‍िए?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!