यूपी चुनाव: घटनाओं का जिक्र कर अखिलेश यादव ने सरकारी दावों को बताया खोखला, कहा- कारोबार हो गया ठप

अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने आगरा में साझा प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान कोरोना संक्रमण काल का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव मौजूदा सरकार पर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कारोबार पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 4, 2022 8:39 AM IST

आगरा: यूपी के आगरा में शुक्रवार को अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित किया। भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा सरकार पर इस दौरान करारा हमला बोला गया। जयंत ने आलू किसानों के हित को लेकर तमाम बातों को सामने रखा। जबकि अखिलेश यादव ने आगरा को प्रेम और सौहार्द्र का शहर बताया। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए कुछ नहीं हुआ है। बुलंदशहर की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के दावे और वादे खोखले हैं। 
अखिलेश यादव ने कहा कि नौकरी-रोजगार के लिए गए नौजवानों को सरकार ने अपमानित किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार का चुनाव ऐतिहासिक होगा और हर यूथ अपने बूथ पर भाजपा को ऐतिहासिक हार दिलाएगा। वहीं सीएम योगी के गर्मी शांत करने वाले बयान पर भी वह हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि क्या वह कोई कंप्रेशर है। जनता इस बार उन्हें उत्तराखंड भेज देगी। 

बीजेपी पर किए कड़े प्रहार 
कोरोनाकाल का जिक्र करते हुए अखिलश ने कहा कि सरकार न दवाएं दे सके न ही इलाज। मुरैना का एक युवक लॉकडाउन में अपने घर नहीं पहुंच सका, रास्ते में दम तोड़ दिया। सूटकेस पर एक मां बच्चे को लेकर जा रही थी यहां के अधिकारी कह रहे थे कि ऐसा तो हमने भी किया है। यहां के लोगों को ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़े। समाजवादी पार्टी के लोगों ने मजदूरों और सभी की मदद की। 

Latest Videos

सरकार पर लगा विकास नहीं करने का आरोप 
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने कारोबार को लेकर भी कोई भी सहयोग नहीं किया। एक जिला-एक उत्पाद ठप हो गया है। डबल इंजन की सरकार ने कारोबार को पूरी तरह से ठप कर दिया। जितने भी बड़े काम हुए वह समाजवादी पार्टी की सरकार में ही शुरु हुए। पीने के पानी के गंगाजल प्रोजेक्ट को भी समाजवादी सरकार ने ही दिया। मेट्रो भी समाजवादी सरकार की ही देना है। मौजूदा सरकार सपा शासनकाल के कार्यों को भी अभी तक पूरा नहीं कर पाई है।

आखिर अम‍ित शाह ने CM योगी के नामांकन में गोरखपुर की जनता से क्‍यों कहा- आवाज सहारनपुर तक जानी चाह‍िए?

Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर