यूपी चुनाव: साक्षी महाराज ने उन्नाव में डाला वोट, हिजाब विवाद को लेकर कही ये बात

यूपी चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान 23 फरवरी को जारी है। इसी कड़ी में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने भी उन्नाव में वोट डाला। उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी की जीत का अंतर और भी बड़ा होगा। इस बार हम पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ेंगे। 

उन्नाव: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने उन्नाव में वोट डाला। वह गदन खेड़ा प्राथमिक विद्यालय पहुंचे और मतदान किया। मतदान के दौरान उन्होंने कहा कि उन्नाव में 6 की 6 सीटों बीजेपी को मिलेंगी। 2017 में जो जनादेश सीएम योगी आदित्यनाथ को मिला था इस बार वह रिकॉर्ड टूटेगा। भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। यह आंकड़ा 350 के पार तक चला जाएगा। 

हिजाब मुद्दे पर दिया बयान 
साक्षी महाराज ने हिजाब मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि यह नियम कर्नाटक में बनाया गया है। मुझे लगता है कि देश में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून बनाया जाना चाहिए। आपको बता दें कि यूपी चुनाव के चौथे चरण में 9 जिलों में मतदान हो रहा है। इसमें 14 सुरक्षित सीटें भी शामिल हैं। 

Latest Videos

9 जिलों में मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में लखनऊ सहित 9 जिलों में 23 फरवरी को वोटिंग होगी। इसमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिले में शामिल हैं। 

यह हैं 14 सुरक्षित सीट
चौथे चरण में सबसे अधिक 14 सुरक्षित सीटें हैं। इन सुरक्षित सीटों के नाम पूरनपुर, श्रीनगर, कस्ता, हरगांव, सिधौली, मिश्रिख, गोपामऊ, सफीपुर, सांडी, मोहान, मलिहाबाद, मोहनलालगंज, बछरावां और नरैनी हैं।

चौथे चरण में इन 60 सीटों पर होगा चुनाव
 मलिहाबाद (सुरक्षित), बक्शी का तालाब, सरोजनीनगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैंटोनमेंट,  मोहनलालगंज (सुरक्षित), पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (सुरक्षित), बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकरननाथ, श्रीनगर (सुरक्षित), धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता (सुरक्षित), मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव (सुरक्षित), लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली (सुरक्षित), मिश्रिख (सुरक्षित), सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ (सुरक्षित),  गोपामऊ (सुरक्षित), सांडी (सुरक्षित), बिलग्राम-मल्लांवा, बालामऊ (सुरक्षित), संडीला, बांगरमऊ, सफीपुर (सुरक्षित), मोहान (सुरक्षित), उन्नाव, भगवंतनगर,  भगवंतनगर, पुरवा, बछरांवा (सुरक्षित), हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंदवारी, बबेरू, नरैनी (सुरक्षित), बांदा, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, फतेहपुर, अयाहशाह, हुसैनगंज व खागा (सुरक्षित)। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, SP में हो सकते हैं शामिल

चौथे चरण की 59 सीटों पर मतदान शुरू, इन दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'