यूपी चुनाव: सपा ने आरोप लगाकर की शिकायत, कहा- BJP प्रत्याशी के नाम वाली पर्ची पर ही मिल रही वोट की अनुमति

यूपी चुनाव के सातवें चरण के मतदान के बीच समाजवादी पार्टी की ओर से लगातार शिकायतों का दौर जारी है। इसी कड़ी में आरोप लगाया गया है कि शिवपुर विधानसभा के पोलिंग बूथ 147 पर बीजेपी प्रत्याशी के नाम वाली पर्ची मिलने पर ही वोट डालने की अनुमति दी जा रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 7, 2022 7:03 AM IST

वाराणसी: यूपी में सातवें चरण का मतदान जारी है। हालांकि इस बीच समाजवादी पार्टी की ओर से लगातार कई शिकायतें चुनाव आयोग से की जा रही हैं। सपा की ओर से आरोप लगाया गया है कि वाराणसी जिले की शिवपुर विधानसभा-386 के बूथ संख्या-147 पर बीजेपी प्रत्याशी अनिल राजभर के नाम की पर्ची छपी होने पर ही वोट डालने की अनुमति मिल रही हैं। बीएलओ द्वारा दी गई पर्ची पर मतदान करने से रोका जा रहा है। इसी के साथ मामले में तत्काल जिला प्रशासन और चुनाव आयोग संज्ञान लेने की अपील की गई है। 

 

गौरतलब है कि यूपी चुनाव के अंतिम सातवें चरण में 9 जनपदों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस दौरान कई पोलिंग बूथ को लेकर सपा की ओर से शिकायत भी की जा रही है। इसी कड़ी में शिवपुर विधानसभा के बूथ संख्या 147 की शिकायत कर चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की गई है। 

इन 9 जिलों में हो रहा है मतदान 
सातवें चरण में 9 जिलों में मतदान हो रहा है। जिसमें वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, गाजीपुर शामिल हैं। 

54 सीटों पर हो रहा है मतदान 
रोहनिया, सकलडीहा, शिवपुर, सेवापुरी, सैयदपुर, चुनार, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी,बदलापुर, पिंडारा, आजमगढ़, निजामाबाद, जमानिया, फूलपुर- पवई, लालगंज, मेहरगढ़, जफराबाद, सैदपुर, मरिहां, घोरावल, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी दक्षिणी, वाराणसी कैंट, गाजीपुर, जंगीपुर, ओबरा, अतरौला, अजगर, औराई, भदोही, चकिया, छांबी, दुद्धी, दीदारगंज, गोपालपुर, घोसी, ज्ञानपुर, मधुबन, मुबारकपुर, मोहम्मदाबाद गहना, मऊ, मछलीशहर, मिर्जापुर, मड़ियाहू, मझवां, मोहम्मदाबाद, मुगलसराय, मुंगराबादशाहपुर, रॉबर्ट्सगंज और जहूराबाद।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव के बीच जब्त किए गए 98.58 करोड़, 631 लाइसेंस हुए जब्त और 2080 किए गए निरस्त

यूपी चुनाव: मतदान के बाद अनुप्रिया बोलीं- हम सिर्फ शिलान्यास की श्रृंखला नहीं लगाते, उसे लोकार्पण तक ले जाते

यूपी चुनाव: सातवें चरण के मतदान से पहले सपा ने जारी किए 10 हेल्पलाइन नंबर, जानिए क्या है पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर