सार
यूपी चुनाव के बीच सातवें चरण का मतदान सोमवार 7 मार्च को जारी है। इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने दावा किया कि जिले की सभी सीटें एनडीए गठबंधन की ओर से जीती जा रही हैं।
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान जारी है। सातवें चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान हो रहा है। सातवें चरण के चुनाव के दौरान अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष और मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी मिर्जापुर में बूथ पर जाकर मतदान किया। अनुप्रिया पटेल ने लेसेंट मेरी स्कूल पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया।
मीडिया से बातचीत के दौरान अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वह पूरे तरीके से आश्वस्त हैं कि यहां की सभी सीटें बीजेपी जीत रही है। लोकतंत्र का महापर्व है इसमे अलग-अलग दलों को जोर आजमाइश का पूरा अधिकार है लेकिन मिर्जापुर NDA गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर ने कई परियोजनाओं को आते हुए देखा है। चाहे बाढ़ सागर परियोजना का शुभारंभ हो, मिर्जापुर में मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय का निर्माण, जल जीवन मिशन का शुरुआत, सोलर प्लांट समेत तमाम विकास की गंगा यहां पहुंची है। यही कारण है कि जनता हमारी जीत सुनिश्चित करने जा रही है। पहले चरण से जो शुरुआत हुई वह आज भी बरकरार रहेगा। एनडीए गठबंधन शुरुआत से ही लगातार बढ़त बनाए है। हम सिर्फ शिलान्यास की श्रृंखला नहीं लगाते, हम विकास विकास परियोजना को लोकार्पण तक ले जाते हैं। यही कारण है कि पहले चरण से शुरु हुई बयान सातवें चरण तक सुनामी बन चुकी है।
आपको बता दें कि सातवें चरण में 9 जिलों में मतदान हो रहा है। जिसमें वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, गाजीपुर शामिल हैं। यहां कुल 54 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसमें से ज्यादातर सीटें पिछले चुनाव में भाजपा गठबंधन के पास थीं। हालांकि इस बार देखना होगा कि वह बढ़त बरकरार रहती है यह विपक्ष के दावों को हवा मिलती है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
यूपी चुनाव के बीच जब्त किए गए 98.58 करोड़, 631 लाइसेंस हुए जब्त और 2080 किए गए निरस्त
यूपी चुनाव: सातवें चरण के मतदान से पहले सपा ने जारी किए 10 हेल्पलाइन नंबर, जानिए क्या है पूरा मामला