Inside Story: BJP के डिजिटल वार रूम से हो रहा सर्जिकल स्ट्राइक, सप्ताह में दो बार लिया जाता है फीडबैक

Published : Feb 25, 2022, 05:12 PM IST
Inside Story: BJP के डिजिटल वार रूम से हो रहा सर्जिकल स्ट्राइक, सप्ताह में दो बार लिया जाता है फीडबैक

सार

उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 को नजर में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने विपक्षियों पर डिजिटल रूम के जरिए वार कर रहा है। बीजेपी इस चुनाव में डिजिटल प्लेटफॉर्म का बख़ूबी प्रयोग कर रही है। जिसका फीडबैक सप्ताह में दो बार लिया जाता है। 

अनुज तिवारी

वाराणसी: डिजिटल इंडिया की राह पर देश को लेकर चलने वाली बीजेपी विधान सभा चुनाव में डिजिटल प्लेटफॉर्म का बख़ूबी प्रयोग कर रही है। इसके माध्यम से बीजेपी अपने विकास के कामों को जन-जन तक पंहुचा रही है। वहीं भाजपा के वर्चुअल योद्धा आईटी सेल वार-रूम के जरिये विपक्षियों पर सर्जिकल स्ट्राइक भी कर रहे है। डिजिटल प्लेटफार्म पर लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व पर मतदान के लिए जागरूकता भी फैलाया जा रहा है। 

सप्ताह में दो बार लिया जाता है फीड बैक
भाजपा अपने विकास के कामों के सहारे चुनावी समर में है। भाजपा रैलियों द्वारा चुनावी मैदान में विपक्षियों को करारा जवाब दे रही है। वहीं डिजिटल प्लेटफार्म यानी सोशल मीडिया पर भी विपक्षियों को पस्त किए है। एक क्लिक और जानकारियां जन-जन तक पहुंच रही है। भाजपा के गुलाब बाग व रोहनिया कार्यालय पर क्षेत्रीय आईटी -सोशल मीडिया के नेतृत्व में एक पूरी टीम काम कर रही है। भाजपा काशी क्षेत्र के सोशल मीडिया के क्षेत्रीय संयोजक डॉ कुंवर पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने बतया कि वर्चुअल योद्धा वार-रूम से एक दिन में 6 बार सूचनाएं फायर करते है। 

जिसमें सकारात्मक सूचनाएं, सरकार के कार्य, चुनावी सभा की बाइट, लाभार्थियों के जीवन में बदलाव उनके वीडियो के साथ, एक जिला एक उत्पाद के बारे में जानकारी, विपक्ष के नेताओं के बयान पर जवाबी हमला आदि रणनीति वार रूम में तैयार की जाती है और लोगों तक पहुंचाया जाता है। केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की पूरी जानकारी वाराणसी के 8 विधानसभा, 33 मंडल, 539 सेक्टर और 3361 बूथ तक पहुंचाने का काम कर रही है। और यहाँ से सूचनाएं मतदाताओं तक एक क्लिक में पहुंच रही है। 

एक क्लिक में पहुंच रही बीजेपी की नीतियों की जानकारी
काशी क्षेत्र के 16 जिलों के 30,286 बूथ पर इसी वार रूम से बीजेपी चुनावी मैदान में मतदाताओं को पार्टी की नीति जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही अपने कार्यकर्ताओं की रिपोर्टिंग में ले रही। काशी क्षेत्र के आईटी विभाग एवं सोशल मीडिया के संयोजक गुलाब बाग कार्यालय पर सभी कार्य योजनाओं का क्रियान्वयन करते हैं। योजना पर काम करने के पहले और बाद में रोजाना और सप्ताह में दो बार फीड बैक भी लेते है। सूचना क्रांति के इस युग में बीजेपी जहां डिजिटल प्लेटफार्म का इस्तमाल कर पलक झपकते ही अपनी बात करोड़ों जनता तक पंहुचा रही है। वहीं अन्य पार्टियों की हाईटेक व्यवस्था काफी पीछे दिख रही है।

Inside Story: अयोध्या के कॉलेज से सीखा राजनीति का दांव-पेच, विधायक और मंत्री बनकर बजा रहे हैं 'डंका'

यूपी चुनाव: अमित शाह ने अखिलेश पर बोला हमला, कहा- भाजपा का विरोध करने वालों की आंख पर लगा है एक चश्मा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार चुनाव में जीत के बाद यूपी पर चिराग पासवान की नजर, 2027 चुनाव का ऐलान
कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनेगा स्टार्टअप ग्रोथ का नया इंजन, बदलेगा यूपी