यूपी चुनाव: अमित शाह ने अखिलेश पर बोला हमला, कहा- भाजपा का विरोध करने वालों की आंख पर लगा है एक चश्मा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने प्रयागराज के सोरांव में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग जो भाजपा का विरोध कर रहे हैं, उनकी आंख पर एक चश्मा लगा है। उसमें 2 ग्लास हैं, अखिलेश जी के चश्मे के एक ग्लास से सिर्फ एक ही जाति दिखाई पड़ती है, जिसमें मैं और आप नहीं हैं। और दूसरे ग्लास से दूसरा धर्म दिखाई पड़ता है, जिसमें मैं और आप नहीं हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2022 11:10 AM IST / Updated: Feb 25 2022, 04:41 PM IST

प्रयागराज: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) में चार चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। सभी पार्टियां पांचवे चरण के लिए ताकत झोंक देना चाहती है। इसलिए सभी पार्टी के नेता अलग-अलग जाकर चुनाव प्रचार को करने में लगे हुए हैं। शुक्रवार की शाम से पांचवे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसी कड़ी में गृहमंत्री अमित शाह प्रयागराज के सोरांव में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग जो भाजपा का विरोध कर रहे हैं, उनकी आंख पर एक चश्मा लगा है। उसमें 2 ग्लास हैं, अखिलेश जी के चश्मे के एक ग्लास से सिर्फ एक ही जाति दिखाई पड़ती है, जिसमें मैं और आप नहीं हैं। और दूसरे ग्लास से दूसरा धर्म दिखाई पड़ता है, जिसमें मैं और आप नहीं हैं। ये जाति और धर्म के आधार पर राजनीति करने वाले गरीबों और पिछड़ों का भला नहीं कर सकते। गरीब और पिछड़े समाज का भला मोदी जी के नेतृत्व में केवल NDA कर सकता है।

अखिलेश बाबू आपकी दाल नहीं गलेगी
अमित शाह आगे कहते है कि ये विपक्ष वाले बहुत अफवाह उड़ाते हैं कि अपना दल और भाजपा अलग होंगे। मैं यहां कहकर जाता हूं कि आपकी दाल नहीं गलेगी अखिलेश बाबू, अनेक चुनाव हम दोनों दलों को साथ मिलकर लड़ने हैं। एनडीए गठबंधन जो है, वो विजयी गठबंधन है। भाजपा, निषाद पार्टी और अपना दल पिछड़ों, गरीबों, दलितों के लिए काम करने वाले दल हैं। निषाद पार्टी और अपना दल को दिया आपका वोट प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करेगा। भाजपा, निषाद पार्टी और अपना दल पिछड़ों, गरीबों, दलितों के लिए काम करने वाले दल हैं। निषाद पार्टी और अपना दल को दिया आपका वोट प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथों को मजबूत करेगा।

समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव पर हमला करते हुए अमित शाह कहते है कि जब हमारे वैज्ञानिकों ने कोरोना का टीका ईजाद किया तो प्रधानमंत्री मोदी जी ने उनका अभिनंदन किया। लेकिन अखिलेश जी ने तब ट्वीट किया कि ये मोदी टीका है, इसे मत लगाना। और 10 दिन बाद चुपचाप वो खुद टीका लगा आए। तीसरी लहर इसलिए घातक नहीं हुई क्योंकि लोगों को कोरोना का टीका लगा था।

अनुप्रिया पटेल ने नीट परीक्षा में पिछड़े समाज को दिलाया आरक्षण
गृहमंत्री अमित शाह कहते है कि एनडीए की बैठक में सभी दलों के नेताओं को प्रधानमंत्री मोदी जी ने पूछा था कि क्या किया जाना है। तब अनुप्रिया पटेल जी ने कहा कि नीट परीक्षा में पिछड़े समाज को आरक्षण नहीं है। 7 ही दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने नीट की परीक्षा में आरक्षण देकर बच्चों के डॉक्टर बनने की राह आसान की। मोदी जी ने उत्तर प्रदेश के 1.67 करोड़ घरों में गैस का सिलेंडर पहुंचाने का काम नरेन्द्र मोदी ने किया है। अब आप इस बार फिर NDA की सरकार बना दो, दीवाली और होली पर एक एक गैस सिलेंडर आपको मुफ्त में योगी की सरकार देने वाली है। 

सपा-बसपा का सूपड़ा हुआ साफ
अमित शाह कहते है कि उत्तर प्रदेश में चार चरणों में मतदान हो गए हैं। इन चार चरणों में हुए मतदान में सपा, बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है। फिर से एक बार 300 पार वाली NDA की सरकार प्रदेश में बनने वाली है। सरकार बनने के बाद जो वादे भाजपा सरकार ने किए है, उन सभी को पूरा किया जाएगा।

2022 में जिताकर बाउंड्री लगाने का काम करो पूरा
बता दे कि गृहमंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश पर पहले भी निशाना साधते हुए कहा था कि 2014, 2017 और 2019 में उत्तर प्रदेश की महान जनता ने भाजपा को जिताने का काम किया है। यह अखिलेश बाबू अच्छे गेंदबाज नहीं हैं। गेंद डालने वाला अगर फुलटॉस गेंद डाल दे तो बल्लेबाज को चौका लगाना चाहिए या नहीं लगाना चाहिए। आप ने 2014, 2017, 2019 में भाजपा को जिताया। अब 2022 में जिताकर बाउंड्री लगाने का काम करो। सपा मुखिया अखिलेश आगे कहते है कि सपा, बसपा, कांग्रेस का तीन चरणों में सूपड़ा साफ हो गया है। 300 से ज्यादा सीटों के साथ उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। बीजेपी, अपना दल और निषाद पार्टी तीनों मिलकर फिर से सत्ता में आएंगे।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

UP Chunav 2022: चित्रकूट में बोले CM योगी- अगर आप चाहते हैं बुलडोजर चलता रहे तो फिर से भाजपा की बनाएं सरकार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: विश्व टी-20 चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत
Randeep Surjewala LIVE: रणदीप सुरजेवाला द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Weather Update July में रफ्तार पकड़ेगा Monsoon, बिहार–दिल्ली–यूपी में IMD का अलर्ट
हाथरस वाले बाबा के खिलाफ एक्शन मुश्किल...ना तो FIR में नाम, ना ही कोई पुराना ममला!
1 ली. पेट्रोल के बराबर होने वाला है टमाटर का दाम, अभी और होगा महंगा