सार
राजनीति की नर्सरी कहे जाने वाले कालेज के छात्र संघ चुनाव में पदाधिकारी बनकर फिर राजनीति की मुख्य धारा में शामिल होकर उसका दांव -पेंच सीखने वाले कई पूर्व पदाधिकारी आज सियासत की मुख्यधारा में स्थापित चेहरे हैं।
अनुराग पाण्डेय
अयोध्या: राजनीति की नर्सरी कहे जाने वाले कालेज के छात्र संघ चुनाव में पदाधिकारी बनकर फिर राजनीति की मुख्य धारा में शामिल होकर उसका दांव -पेंच सीखने वाले कई पूर्व पदाधिकारी आज सियासत की मुख्यधारा में स्थापित चेहरे हैं। बीते लगभग तीन दशक के इतिहास को देखें तो अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में पढ़ाई के साथ राजनीति की गणित सीख कर कई ऐसे नामचीन चेहरें हैं जो कई विधायक व सांसद निर्वाचित हुए हैं। जो अब किसी परिचय के मोहताज नही है। कई नेता इस तरीके के हुए जिनके नाम का डंका प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी बजता है।
कॉलेज से राजनीति सीख कर आज कर रहे है बड़ी राजनीति
छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव जीतने वाले जय नारायण तिवारी पड़ोस के सुल्तानपुर जिले की इसौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हो प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बने। डॉ निर्मल खत्री फैजाबाद से दो बार सांसद निर्वाचित हुए। एक बार विधायक चुने गए। वह कॉलेज में छात्रसंघ के उपमंत्री निर्वाचित हुए थे। छात्रसंघ के उपाध्यक्ष चुने गए लल्लू सिंह अयोध्या विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक व फैजाबाद संसदीय क्षेत्र से दूसरी बार सांसद है साथ ही वे राजनाथ सिंह की सरकार में राज्य मंत्री भी थे। वह लखनऊ में एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री भी रहे।
एबीवीपी से जुड़े रहे अनिल तिवारी पड़ोस के अंबेडकर नगर जिले की कटेहरी विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए और कल्याण सिंह सरकार में राज्य मंत्री रहे। इसी जिले के पूर्व सांसद हरिओम पांडे साकेत कॉलेज में सक्रिय रहे। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रहे स्वर्गीय मुन्ना सिंह चौहान एमएलसी व मुलायम सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे। अध्यक्ष निर्वाचित होकर जय शंकर पांडे सपा से अयोध्या सीट से 2 बार विधायक चुने गए थे। पड़ोस के गोंडा जिले के निवासी बृजभूषण शरण सिंह कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में महामंत्री चुने गए थे। कालेज जीवन में तेजतर्रार छवि के बृजभूषण शरण सिंह गोंडा ,बलरामपुर व कैसरगंज से सांसद निर्वाचित हो चुके हैं। वह कुल 6 बार सांसद निर्वाचित हुए हैं। इसी तरह छात्रसंघ महामंत्री निर्वाचित होने वाले इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू गोसाईगंज क्षेत्र से विधायक चुने जा चुके हैं।
लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के उपाध्यक्ष रह चुके हैं पवन पांडे
अयोध्या में विपक्ष की अहम भूमिका निभाने वाले समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज नारायण पांडे पवन लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रसंघ उपाध्यक्ष निर्वाचित हो चुके हैं। समाजवादी पार्टी में सक्रिय होते हुए अयोध्या विधानसभा क्षेत्र में पहली बार उन्होंने चुनाव लड़ा और 2012 में यहां के दिग्गज भाजपा नेता लल्लू सिंह को हराकर जीत दर्ज कराई थी।