Inside Story: BJP के डिजिटल वार रूम से हो रहा सर्जिकल स्ट्राइक, सप्ताह में दो बार लिया जाता है फीडबैक

उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 को नजर में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने विपक्षियों पर डिजिटल रूम के जरिए वार कर रहा है। बीजेपी इस चुनाव में डिजिटल प्लेटफॉर्म का बख़ूबी प्रयोग कर रही है। जिसका फीडबैक सप्ताह में दो बार लिया जाता है। 

अनुज तिवारी

वाराणसी: डिजिटल इंडिया की राह पर देश को लेकर चलने वाली बीजेपी विधान सभा चुनाव में डिजिटल प्लेटफॉर्म का बख़ूबी प्रयोग कर रही है। इसके माध्यम से बीजेपी अपने विकास के कामों को जन-जन तक पंहुचा रही है। वहीं भाजपा के वर्चुअल योद्धा आईटी सेल वार-रूम के जरिये विपक्षियों पर सर्जिकल स्ट्राइक भी कर रहे है। डिजिटल प्लेटफार्म पर लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व पर मतदान के लिए जागरूकता भी फैलाया जा रहा है। 

Latest Videos

सप्ताह में दो बार लिया जाता है फीड बैक
भाजपा अपने विकास के कामों के सहारे चुनावी समर में है। भाजपा रैलियों द्वारा चुनावी मैदान में विपक्षियों को करारा जवाब दे रही है। वहीं डिजिटल प्लेटफार्म यानी सोशल मीडिया पर भी विपक्षियों को पस्त किए है। एक क्लिक और जानकारियां जन-जन तक पहुंच रही है। भाजपा के गुलाब बाग व रोहनिया कार्यालय पर क्षेत्रीय आईटी -सोशल मीडिया के नेतृत्व में एक पूरी टीम काम कर रही है। भाजपा काशी क्षेत्र के सोशल मीडिया के क्षेत्रीय संयोजक डॉ कुंवर पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने बतया कि वर्चुअल योद्धा वार-रूम से एक दिन में 6 बार सूचनाएं फायर करते है। 

जिसमें सकारात्मक सूचनाएं, सरकार के कार्य, चुनावी सभा की बाइट, लाभार्थियों के जीवन में बदलाव उनके वीडियो के साथ, एक जिला एक उत्पाद के बारे में जानकारी, विपक्ष के नेताओं के बयान पर जवाबी हमला आदि रणनीति वार रूम में तैयार की जाती है और लोगों तक पहुंचाया जाता है। केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की पूरी जानकारी वाराणसी के 8 विधानसभा, 33 मंडल, 539 सेक्टर और 3361 बूथ तक पहुंचाने का काम कर रही है। और यहाँ से सूचनाएं मतदाताओं तक एक क्लिक में पहुंच रही है। 

एक क्लिक में पहुंच रही बीजेपी की नीतियों की जानकारी
काशी क्षेत्र के 16 जिलों के 30,286 बूथ पर इसी वार रूम से बीजेपी चुनावी मैदान में मतदाताओं को पार्टी की नीति जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही अपने कार्यकर्ताओं की रिपोर्टिंग में ले रही। काशी क्षेत्र के आईटी विभाग एवं सोशल मीडिया के संयोजक गुलाब बाग कार्यालय पर सभी कार्य योजनाओं का क्रियान्वयन करते हैं। योजना पर काम करने के पहले और बाद में रोजाना और सप्ताह में दो बार फीड बैक भी लेते है। सूचना क्रांति के इस युग में बीजेपी जहां डिजिटल प्लेटफार्म का इस्तमाल कर पलक झपकते ही अपनी बात करोड़ों जनता तक पंहुचा रही है। वहीं अन्य पार्टियों की हाईटेक व्यवस्था काफी पीछे दिख रही है।

Inside Story: अयोध्या के कॉलेज से सीखा राजनीति का दांव-पेच, विधायक और मंत्री बनकर बजा रहे हैं 'डंका'

यूपी चुनाव: अमित शाह ने अखिलेश पर बोला हमला, कहा- भाजपा का विरोध करने वालों की आंख पर लगा है एक चश्मा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी