CM योगी बोले- हमारा बुलडोजर सड़क ही नहीं बनाता, इत्र वाले मित्र की छाती पर चढ़कर रगड़ने का काम भी करता

Published : Feb 21, 2022, 01:01 PM ISTUpdated : Feb 21, 2022, 02:36 PM IST
CM योगी बोले- हमारा बुलडोजर सड़क ही नहीं बनाता, इत्र वाले मित्र की छाती पर चढ़कर रगड़ने का काम भी करता

सार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में जनसभा कर विपक्ष पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2017 के पहले योजनाओं का सारा पैसा इनके इत्र वाले मित्र के पास जाता था। हमारा बुलडोजर सड़क ही नहीं बनाता, इत्र वाले मित्र की छाती पर भी चढ़कर रगड़ने का काम करता है। यह लोग गरीबों को लूटते थे। बुलडोजर सड़क, एक्सप्रेस वे भी बनाएगा और लूटने वालों की संपत्ति पर भी चलेगा। 

हरदोई: सीएम योगी ने हरदोई में सभा को संबोधित करते हुए मंच से कहा कि इस बार अशोक बाजपेयी और नरेश अग्रवाल भी हमारे साथ है। 5 वर्षों में आप सभी ने बहुत कुछ बदलते हुए देखा है। भाजपा के लिए हरदोई जनपद की सभी सीटों की क्या अहमियत है उसका अनुमान आप सभी खुद भी लगा सकते हैं। जैसे ही मुझे बताया कि मुझे यहां आना है तो कई कार्यक्रम स्थगित कर यहां आगमन हुआ। महज कुछ ही घंटों में आप लोगों ने भी सभी तैयारियां पूरी कीं। 

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना कालखंड में भाजपा सरकार ने फ्री में टेस्ट, फ्री में इलाज और वैक्सीन उपलब्ध करवाई। कोरोना वैक्सीन देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई का प्रतीक है। लेकिन जो लोग इस वैक्सीन को मोदी वैक्सीन और बीजेपी वैक्सीन बताते थे उन्हें वोट की चोट से करारा तमाचा मारिए और बताइए कि अगर इस वैक्सीन से जान बचती है तो हम इसी बीजेपी को वोट दंगे। कोरोना की तीसरी लहर कब आई कब गई किसी को पता ही नहीं चला। यह सिर्फ वैक्सीन की वजह से ही हुआ। कोरोना काल के दौरान जीवन और जीविका दोनों को ही बचाने का कार्य हुआ। 

'पहले बिजली की भी होती थी जाति और मजहब'

सीएम योगी ने कहा कि पहले बिजली की भी जाति और मजहब होता था। ईद और बकरीद पर बिजली आती थी और होली और दीपावली पर नहीं आती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होता है। अब होली, दिवाली, ईद, बकरीद और क्रिसमस सभी त्योहार पर बिजली आती है। जिनके पास रसोई गैस के सिलेंडर नहीं थे उनसे कनेक्शन भी दिया गया है। आज जो सभी को कनेक्शन के मिल रहे हैं आवास मिल रहा है, राशन मिल रहा है 2017 के पहले कहा जाता था। यह सारा पैसा 2017 के पहले इनके इत्र वाले मित्र के पास जाता था। हमारा बुलडोजर सड़क ही नहीं बनाता, इत्र वाले मित्र की छाती पर भी चढ़कर रगड़ने का काम करता है। यह लोग गरीबों को लूटते थे। बुलडोजर सड़क, एक्सप्रेस वे भी बनाएगा और लूटने वालों की संपत्ति पर भी चलेगा। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। 

पीएम मोदी बोले- परिवारवादियों ने दे रखी थी कट्टा और सट्टा वालों को छूट, कुर्सी के लिए अपनों से लड़ जाते थे

यूपी चुनाव: 'थोथा चना बाजे घना', उन्नाव में पीएम नरेंद्र मोदी बोले- परिवारवादियों पर फिट बैठती है यह कहावत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर
फोन में एक तस्वीर देख 2 बेटी संग मिलकर मां ने अपने लिव-इन पार्टनर का किया मर्डर और फिर...