यूपी चुनाव: बाबा की भक्ति के साथ नेता काशी में दिखाएंगे दम, जानिए क्या है दिग्गजों का पूरा प्लान

यूपी चुनाव के छठे और सातवें चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान जोरो-शोरों से जारी है। इस बीच दिग्गज नेता वाराणसी का भी रुख करने वाले हैं। आने वाले कुछ दिनों में काशी पूरी तरह से नेताओं के कार्यक्रमों से घिरी रहने वाली है। सभी दलों के नेता बनारस की सड़कों पर दिखाई देंगे। 

वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 5 चरणों का मतदान खत्म हो चुका है और अब छठवें और सातवें चरण के मतदान के लिए मतदाताओं तक राजनीतिक पार्टियों के बड़े चेहरे पूर्वांचल के प्रमुख जिलों में अपना डेरा जमाने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) काशी के विकास मॉडल को सामने रख रही है रैलियों और सभाओं में मंच से काशी के विकास मॉडल को जनता के बीच में रखा जा रहा है। 

प्रधानमंत्री ने समाजवादी और भाजपा के कार्यों को गिनाया 
काशी के विकास मॉडल को पिछली सरकार के कार्यों का अंतर बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस में मंच से कहा कि काशी के घाटों पर मंदिरों पर बम विस्फोट होते थे। आतंकवादी बेखौफ थे क्योंकि सबकी समाजवादी सरकार उनके साथ थी लेकिन आज सरकार आतंकियों पर मुकदमे कर रहा है। लेकिन काशी कोतवाल बाबा काल भैरव के आगे इनकी चलने वाली नहीं है। त्रिशूल के आगे कोई माफिया कोई आतंकी कभी टिक नहीं सकता आज सब अपने ठिकाने पर हैं और काशी देश की दिशा दिखा रहा है।

Latest Videos

ममता और अखिलेश भी जायेंगे काशी धाम में 
आगामी 3 मार्च को अखिलेश यादव और ममता बनर्जी बनारस आ रहे हैं और यह उम्मीद लगाई जा रही है कि दोनों लोग काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे। इसके पीछे का कारण है कि ममता बनर्जी ने लखनऊ में हुए प्रेस कांफ्रेंस में ममता बनर्जी ने कहा था कि मैं बनारस जाऊंगी और मंदिर में दीप भी जल आऊंगी। अखिलेश यादव और ममता बनर्जी का कार्यक्रम भी उसी विधानसभा क्षेत्र में है जहां पर काशी का विकास मॉडल तैयार हुआ है। बनारस के दक्षिणी विधानसभा जहां पर काशी विश्वनाथ धाम है वही पर ममता बनर्जी और अखिलेश यादव जनसंपर्क करेंगें। 

3 से 5 मार्च तक बनारस में सभी पार्टियों के बडे चहरे होंगे बनारस 
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में बनारस में मतदान होना है। और उससे पहले 3 से 5 मार्च तक सभी पार्टियों के बड़े चेहरे बनारस में रहने वाले हैं और बनारस के वोटरों को अपने चुनावी एजेंडे के जरिए लुभाने का प्रयास करेंगे। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी पिछली सरकारों के कार्यकाल से अपने 5 साल के विकास मॉडल को जनता के बीच में रख रही है। तो वहीं अन्य राजनीतिक पार्टियां बेरोजगारी महंगाई और अन्य मुद्दों के साथ जनता के बीच में जा रही है। बीजेपी के विकास मॉडल के सामने अन्य पार्टियां अपने लुभावने वादे के साथ जनता के बीच में जा रही हैं। 

आगामी 3 से 5 मार्च के बीच बड़े नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस से प्रियंका गांधी, राहुल गांधी , बसपा से मायावती के साथ-साथ अन्य बड़े दिग्गज नेता बनारस में अपनी पार्टियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव के बीच डिंपल यादव के बयान का सीएम योगी ने दिया जवाब, कहा- हां, मैं भगवाधारी हूं

यूपी चुनाव प्रचार करने पर सपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

Special Story: जानिए गोरखपुर में आखिर इसी रूट से क्यों गुजरता है भाजपा का विजय रथ

यूपी चुनाव में फाजिलनगर सीट SP-BJP के लिए बनी प्रतिष्ठा का सवाल, एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं सभी प्रत्याशी

Share this article
click me!

Latest Videos

ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts
Delhi Election 2025 से पहले आतिशी के खिलाफ हो रही बड़ी साजिश #Shorts