Inside Story: कानपुर-बुंदेलखंड की 52 विधानसभा सीटों के बदल सकते हैं आकड़े, सभी राजनीतिक दल कर रहे जीत का दावा

Published : Feb 25, 2022, 12:01 PM IST
Inside Story: कानपुर-बुंदेलखंड की 52 विधानसभा सीटों के बदल सकते हैं आकड़े, सभी राजनीतिक दल कर रहे जीत का दावा

सार

यूपी विधानसभा चुनाव में कानपुर-बुंदेलखंड की 52 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुके हैं। प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियां कानपुर-बुंदेलखंड की 52 सीटों पर अपना-अपना दावा कर रही हैं। जबकि कानपुर-बुंदेलखंड बीजेपी का सबसे मजबूत किला है। यदि यूपी चुनाव 2022 की बात की जाए तो, कानपुर-बुंदेलखंड में बीजेपी की पकड़ कुछ ढीली पड़ी है। 

सुमित शर्मा

कानपुर: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) में कानपुर-बुंदेलखंड की 52 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुके हैं। प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियां कानपुर-बुंदेलखंड की 52 सीटों पर अपना-अपना दावा कर रही हैं। जबकि कानपुर-बुंदेलखंड बीजेपी का सबसे मजबूत किला है। यदि यूपी चुनाव 2022 की बात की जाए तो, कानपुर-बुंदेलखंड में बीजेपी की पकड़ कुछ ढीली पड़ी है। वहीं 10 मार्च को आने वाले नतीजों में आकड़े भी बदले नजर आ सकते हैं। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी कानपुर-बुंदेलखंड की 52 में से 52 सीटें जीत कर क्लीन स्वीप का दावा कर रही थी।

कानपुर-बुंदेलखंड बीजेपी का सबसे मजबूत किला है। बीजेपी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में कानपुर-बुंदेलखंड की 52 सीटों में से 47 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में कानपुर-बुंदेलखंड की 10 लोकसभा सीटों में से 10 सीटों को जीतकर क्लीन स्वीप किया था। इस लिए बीजेपी कानपुर-बुंदलेखंड को अपना सबसे मजबूत किला मानती है।

ईवीएम में किस्मत का फैसला कैद
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने अपने मजबूत किले को बचाने के लिए खास तैयारी की थी। तीसरे चरण और चौथे चरण की वोटिंग में कानपुर-बुंदेलखंड के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने हिसाब से गणित लगा रही हैं। बीजेपी, कांग्रेस, सपा और बसपा कानपुर में बढ़त बनाने का दावा कर रही हैं।

अपना दल (एस) को मिली हैं चार सीटें
बीजेपी ने कानपुर-बुंदेलखंड की 52 में से 04 विधानसभा सीटें अपनी सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) को दी थीं। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कानपुर बुंदेलखंड की घाटमपुर, बिंदकी, मऊरानीपुर और कायमगंज सीट से प्रत्याशियों को उतारा है। वहीं बीजेपी ने 48 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारा है। बीजेपी कानपुर-बुंदेलखंड की 52 में से 50 सीटे जीतने का दावा कर रही है।

बीएसपी भी मजबूत
एसपी, कांग्रेस और बीएसपी भी कानपुर-बुंदेलखंड की ज्यादा-ज्यादा से सीटें जीतने का दावा कर रही है। यदि विधानसभा चुनाव 2017 की बात की जाए तो, बीएसपी सेकेंड रनर पार्टी थी। कानपुर-बुदेलखंड की 52 में से लगभग 40 ऐसी विधानसभा सीटें थी जिसमें बीजेपी दूसरे नबंर थी। इन आकड़ों को देखते हुए बीएसपी का कम नहीं आंका जा रहा है। 

यूपी चुनाव: पीएम मोदी 27 फरवरी को वाराणसी में करेंगे रोड शो, कार्यक्रम को लेकर प्रशासन से मांगी गई ये अनुमति

यूपी चुनाव: मुख्तार अब्बास नकवी ने सपा पर साधा निशाना, कहा- 10 को सफाचट हो जाएगी अखिलेश की रट और हट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए