सार

पीएम नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को वाराणसी में रोड शो करेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं की ओर से तैयारी जारी हैं। पीएम के इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन से 6 घंटे की अनुमति मांगी गई है। पीएम का रास्ते में भी कई जगहों पर स्वागत किए जाने की कार्यक्रम है।

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को वाराणसी में रोड शो करेंगे। वह पुलिस लाइन से रोड शो करते हुए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर पहुंचेंगे। पीएम के इस कार्यक्रम के लिए भाजपा की ओर से जिला प्रशासन से छह घंटे की अनुमति मांगी गई है। 

आपको बता दें कि जिले भर के बूथ कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रबंधन के गुर सिखाने के लिए पीएम एक दिवसीय दौरे पर रविवार को सुबह 11 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिए पुलिस लाइन जाएंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से जगतगंज स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। 

कई जगह स्वागत की तैयारी 
पीएम मोदी सातवें चरण के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत संसदीय क्षेत्र काशी से करेंगे। पीएम मोदी के सड़क मार्ग से पुलिस लाइन से जगतगंज के बीच जगह-जगह स्वागत की तैयारी है। पीएम मोदी की सड़क मार्ग की यात्रा को भी रोड शो का स्वरूप दिया जाएगा। इसको लेकर कार्यकर्ता लगातार तैयारी में लगे हुए हैं। 

पीएम मोदी के आगमन के बाद बूथ पदाधिकारियों ने बैठक कर तैयारियों को और भी तेज कर दिया है। सभी तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। कार्यक्रम स्थल से लेकर मंच और सुरक्षा तक प्रभारियों के नाम तय कर दिए गए हैं। पूरे कार्यक्रम के संयोजक क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया होंगे। 

आपको बता दें कि यूपी चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में भाजपा भी लगातार चुनाव अभियान को धार दे रही है। पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी मिलने के बाद जिले से लेकर राज्य स्तर तक के कार्यकर्ता लगे हुए हैं। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Inside Story: जानिए आखिर क्यों कौशांबी में अखिलेश यादव ने झोंकी ताकत, जया बच्चन और डिंपल भी मैदान में उतरी

यूपी चुनाव: अमित शाह के बयान को मायावती ने बताया उनका बड़प्पन, कहा- अच्छा हुआ जो सच बोले