Inside Story: खुद को भ्रष्टाचारी बताकर मांग रहा वोट निर्दलीय प्रत्याशी, समझिए क्या है पूरा मामला

गोरखपुर जिले की पिपराइच विधानसभा से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी अरूण कुमार उर्फ अरूण लाल श्रीवास्तव अपना कैंपेन अजीब ढंग से कर रहे हैं। इस विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी खुद को भ्रष्टाचारी बताकर वोट मांग रहे। 

अनुराग पाण्डेय

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश गोरखपुर जिले की पिपराईच विधान सभा में एक ऐसा प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है, जो खुद को भ्रष्ट बताकर पब्लिक से वोट मांग रहा है। गोरखपुर जिले की पिपराइच विधानसभा 321 से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी अरूण कुमार उर्फ अरूण लाल श्रीवास्तव अपना कैंपेन अजीब ढंग से कर रहे हैं। जिसके घर भी अरूण पहुंच रहे हैं, वहां जाकर सबसे पहले यही बोल रहे हैं कि अपने परिवार का एक वोट इस भ्रष्ट प्रत्याशी को जरूर दें। जिसे सुनकर लोग दंग हो जा रहे हैं। वोट मांगने की इस स्टाइल की वजह से पूरे इलाके में इस समय अरूण लाल चर्चा के विषय बने हुए हैं। 

Latest Videos

पिपराइच विधानसभा से कुल 29 कैंडिडेट ने पर्चा दााखिल किया था। जिसमें से 5 प्रत्याशियों का पर्चा निरस्त कर दिया गया। इसके बाद चुनाव मैदान में कुल 23 प्रत्याशी रह गए हैं। अभी तक जो चुनावी समीकरण यहां दिख रहा है, इस हिसाब से चुनाव में वर्तमान भाजपा विधायक महेन्द्र पाल सिंह, सपा कैंडिडेट अमरेन्द्र निषाद, बसपा के प्रत्याशी दीपक अग्रवाल के बीच त्रिकोणीय लड़ाई चल रही है। लेकिन चुनाव जीतने के लिए बड़ी पार्टियों के साथ ही छोटे दल और निर्दल प्रत्याशी भी अपनी जान लगा रहे हैं। 

चार ईमानदार को, एक वोट मुझको
पिपराइच से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी अरूण कुमार कहीं भी कैंपेन करने जा रहे हैं। वहां यहीं कह रहे हैं कि आपके परिवार में अगर चार लोग हैं तो तीन वोट किसी भी ईमानदार प्रत्याशी को दे दीजिए। साथ ही अपना एक वोट मेरे जैसे भ्रष्ट प्रत्याशी को जरूर दें। जिससे मेरी जमानत राशि बच सके। अरूण कुमार का कहना है कि योगी राज में फर्टिलाइज समेत तमाम फैक्ट्रियां गोरखपुर में खुलीं। लेकिन इससे गोरखपुर के श्रमिकों को कहीं भी लाभ नहीं मिला। बाहर के श्रमिक सभी जगहों पर काम कर रहे हैं। चुनाव के समय यहीं के श्रमिकों से प्रत्याशी वोट मांग रहे हैं लेकिन उनके लिए कोई सरकार कुछ भी नहीं कर रही है। 

वोट दीजिए भ्रष्ट प्रत्याशी को 
अरूण कुमार का कहना है कि अगर आप भ्रष्ट प्रत्याशी को वोट देकर उसकी जमानत राशि बचाते हैं, तो जनता के हित की लड़ाई लड़ने के लिए ये उम्मीद्वार हमेशा मजबूती से खड़ा रहेगा। अरूण का कहना है कि यहां बहुत से भोले भाले लोग हैं, जिनका पैसा जगह—जगह प्राइवेट कंपनियों में फंसा है। लेकिन कभी कोई जनप्रतिनिधी यहां की जनता के लिए आवाज नहीं उठाया है। अरूण का कहना है अगर मेरी जमानत बचेगी तो मैं हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल कर भोली भाली जनता का पैसा निकलवाने का पूरा प्रयास करूंगा।

जो पैसा दे उसे ना दें मत
अरूण कुमार ने अपने प्रचार के लिए जो पर्चा छपवाया है, उसमें भी ये सारी बातें मोटे अक्षरों में लिखी हुई हैं। अरूण कुमार जनता के बीच जाकर ये कह रहे हैं कि जो आपको पैसा दे, उसके कतई ना वोट दें। जो आपको प्रलोभन ना दे उसे अपना वोट दें, वहीं प्रत्याशी आपके अधिकारों की लड़ाई लड़ेगा। अरुण कुमार फर्टिलाइजर में काम करते हुए मजदूरों के लिए आंदोलन किए थे। जिसमे अरूण पर मुकदमा दर्ज हुआ था। उस मुकदमे की वजह से ही अरूण कुमार खुद को भ्रष्ट प्रत्याशी बोलकर वोट मांग रहे हैं।

Inside Story: पूर्वांचल के वोटरों को साधने के लिए मैदान में उतरेंगे BJP के 30 स्टार प्रचारक

यूपी चुनाव के बीच मौलाना कल्बे जवाद ने की BJP को वोट देने की अपील, सपा को सुनाई खरी-खरी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk