यूपी चुनाव के बीच मौलाना कल्बे जवाद ने की BJP को वोट देने की अपील, सपा को सुनाई खरी-खरी

मौलाना कल्बे जवाद ने योगी सरकार की तारीफ की है और मुसलमानों से अपील कर कहा कि जिन्होंने हमारी मदद की, उन्हें वोट करें। योगी सरकार की तारीफ करते हुए मौलाना जवाद ने कहा कि भाजपा सरकार ने शिया कौम की काफी मदद की है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 21, 2022 7:36 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तीन चरणों का मतदान रविवार यानी 20 फरवरी को खत्म हो चुका है। तो वहीं चौथे चरण की तरफ सभी लोग बढ़ चुके है। लेकिन इससे पहले मौलाना कल्बे जवाद नकवी का बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वरिष्ठ शिया धर्मगुरु और इमाम-ए-जुमा मौलाना जवाद ने जनता से उस पार्टी को वोट देने की अपील की है जो दंगा-फसाद रोकने में सक्षम हो। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मौलाना जवाद ने नाम लिए बिना कहा कि मुसलमानों की सबसे बड़ी हमदर्द समझी जाने वाली पार्टी ने शिया कौम के एक शख्स को टिकट देने के बाद वापस लेकर कौम का अपमान किया है। 

रविवार को वायरल हुए वीडियो में मौलाना जवाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और कानून मंत्री या लखनऊ कैंट से भाजपा प्रत्याशी ब्रजेश पाठक की खूब तारीफ करते नजर आए। योगी सरकार की तारीफ करते हुए मौलाना जवाद ने कहा कि भाजपा सरकार ने शिया कौम की काफी मदद की है। ऐसे में हमें उन्हें वोट करना चाहिए, जिसने हमारी मदद की है। यूपी चुनाव के बीच दिए गए इस बयान में मौलाना भाजपा की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। तीसरे चरण के बीच वायरल किए गए इस वीडियो पर शिया समुदाय की तरफ से अलग अलग प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही हैं। लोगों का कहना है कि मौलाना का बीजेपी प्रेम कोई नया नहीं है और इससे पहले भी वह हमेशा भाजपा की हिमायत करते आए हैं, उनके घर के लोग भाजपा की मदद से कई पदों पर आसीन है। चौथे चरण में लखनऊ में 23 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। ऐसे में उनका बयान महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

गृहमंत्री अमित शाह को लिखा था पत्र
मजलिस उलमा-ए-हिन्द के महासचिव व इमामे जुमा मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी ने दिल्ली पुलिस पर दिल्ली स्थित दरगाह शाहे मर्दां कर्बला जोरबाग की हजारों करोड़ की वक्फ जायदाद पर कब्जा करने के आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। तबियत खराब होने के बावजूद मौलाना ने आवास पर ने गृहमंत्री अमित शाह और कमिश्नर दिल्ली पुलिस से साजिश का पता लगा कर गुण्डों पर कार्रवाई करने की मांग की।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।

यूपी चुनाव: अमित शाह, केजरीवाल, स्मृति समेत कई नेता करेंगे चुनावी जनसभा, मतदाताओं का साधने का होगा प्रयास

Read more Articles on
Share this article
click me!