सार
उत्तर प्रदेश विधानसभा में तीन चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। सभी राजनीतिक दल अन्य चरणों के लिए पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में उतरे है। इसलिए आने वाले चरणों के लिए पार्टी के दिग्गज नेता मतदाताओं को साधने के लिए कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में तीन चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। प्रदेश में चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को है। उससे पहले राजनीतिक पार्टियां आने वाले चरणों को लेकर और चौथे चरण के लिए आखिरी दम तक प्रचार प्रसार करने में लगी हुई है। इसलिए आज कई बड़े दिग्गज नेता चुनावी जनसभा करेंगे। सोमवार को प्रदेश में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, गृहमंत्री अमित शाह, केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बीएसपी सुप्रीमो मायावती, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई अन्य नेता जनसभाएं या चुनावी रैलियां करेंगे।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीएम
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यानी 21 फरवरी को लखनऊ में जनसभा करेंगे। दिल्ली के सीएम यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अपनी सत्ता बनाने के लिए उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ रहे है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सुबह 11:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उसके बाद दोपहर 12:00 बजे रिफ़ा-ए-आम मैदान, केसरबाग (निकट लखनऊ सिटी रेलवे स्टेशन) पहुंचेंगे।
गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यूपी में दोबारा भाजपा सरकार लाने के लिए पूरी कोशिशे करने में लगे हुए है। शाह आज यानी 21 फरवरी को दोपहर दोपहर 01:15 बजे पीलीभीत जिले की पीलीभीत व पूरनपुर विधानसभा की संयुक्त सभा करेंगे। उसके बाद दोपहर 02:45 बजे सीतापुर जिले की महोली विधानसभा के कृषक इंटर कालेज, महोली, सीतापुर में जनसभा करेंगे। उसके पश्चात शाम 04:05 बजे बाराबंकी जिले की बाराबंकी विधानसभा के देवा मेला मैदान, फतेहपुर रोड, बाराबंकी में जनसभा करेंगे। अमित शाह शाम 7 बजे होटल ताज नदेसर पैलेस, वाराणसी में संगठनात्मक बैठक करेंगे।
केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी सोमवार को यूपी के दौरे पर हैं। ईरानी दोपहर 02:30 बजे प्रयागराज दक्षिण विधानसभा की संयुक्त सभा को मीरापुर में संबोधित करेंगी। उसके बाद स्मृति दोपहर 03:45 बजे प्रयागराज उत्तर विधानसभा की संयुक्त सभा को कटरा में संबोधित करेंगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार यानी 21 फरवरी को हरदोई, रायबरेली व लखनऊ के दौरे पर रहेंगे। योगी सुबह 11:30 बजे बड़ी फील्ड, डाक बंगले के सामने, शाहाबाद, हरदोई में जनसभा करेंगे। फिर दोपहर 2 बजे रायबरेली जिले की हरचन्द्रपुर एवं बछरांवा विधानसभा की संयुक्त सभा को गन्ना काटा मैदान, सताव, हरचन्द्रपुर, रायबरेली में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात सीएम दोपहर 03:35 बजे लखनऊ जिले की लखनऊ पूरब विधानसभा के मुंशी पुलिया चौराहा, इन्दिरा नगर तथा लखनऊ में जनसभा करेंगे। इसके बाद योगी आदित्यनाथ शाम 04:20 बजे लखनऊ की लखनऊ उत्तर विधानसभा के मड़ियांव थाना के निकट, सीतापुर रोड़, लखनऊ में जनसभा का संबोधन करेंगे।
बीएसपी सुप्रीमो मायावती
बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सोमवार को प्रयागराज में जनसभा को संबोधन करेंगी। मायावती मेजर रंजीत सिंह स्पोर्ट्स कंपलेक्स में दोपहर प्रयागराज मंडल की रैली करेंगी।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
लखनऊ में प्रियंका गांधी का बीकेटी विधानसभा में सोमवार को जनसंपर्क करेंगी। प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रत्याशी ललन कुमार के लिए प्रचार करेंगी। बीकेटी के चिनहट इलाके में प्रियंका का जनसंपर्क सुबह 10 बजे से चिनहट कोतवाली से तिराहे तक प्रचार होगा।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।