सार
यूपी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने व्यापक चुनाव प्रचार अभियान की योजना के तहत सातवें चरण के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। वजह साफ है कि भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचल के रास्ते लखनऊ की गद्दी को तलाश रही है।
अनुज तिवारी
वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने व्यापक चुनाव प्रचार अभियान की योजना के तहत सातवें चरण के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। वजह साफ है कि भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचल के रास्ते लखनऊ की गद्दी को तलाश रही है। यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचल में आने वाले विधानसभा क्षेत्र को अपने झोली में लाने के लिए व्यापक स्तर पर चुनाव प्रचार की तैयारी कर चुकी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के बड़े चेहरे हुए शामिल
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी संगठन ने सातवें फेज में चुनाव प्रचार के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे बड़े चेहरों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव सहप्रभारी अनुराग ठाकुर, सुश्री उमा भारती, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, सांसद हेमा मालिनी, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, पंकज चौधरी, सकलदीप राजभर, आरपीएन सिंह, प्रवीण निषाद, रवि किशन शुक्ला, मनोज तिवारी, रमेश बिंद एवं भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव सहित 30 स्टार प्रचारक शामिल है।
2017 के तर्ज पर बीजेपी कर रही तैयारी
वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है। यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी इस किले को बचाने की कोशिश में लगी हुई है। 2017 में जिस तरह से सभी दिग्गज नेताओं का फोकस पूर्वांचल के इसी विधानसभा पर था। इस बार भी वहीं देखा जा रहा है कि सारे भारतीय जनता पार्टी के बड़े चेहरे वाराणसी से अपने पूर्वांचल की रैलियों की शुरुआत कर रहे हैं।
निषाद वोटरों को लुभाने के लिए निषाद पार्टी के अध्यक्ष भी करेंगे प्रचार
भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद भी प्रचार करेंगे। वह 21 फरवरी को सुल्तानपुर जिले की सदर, कादीपुर, सुल्तानपुर विधानसभा में, 22 फरवरी को प्रयागराज के करछना और मेजा विधानसभा, गंगापार और कौशांबी की चायल विधानसभा में, 25 फरवरी को सुल्तानुपर जिले की लंभुआ विधानसभा में और गंगापार के हंडिया व फूलपुर विधानसभा में, 28 फरवरी को भदोही के ज्ञानपुर, औराई विधानसभा और जौनपुर की केराकत विधानसभा में , 2 मार्च को गाजीपुर की जहुराबाद और सैदपुर विधानसभा और चंदौली की मुगलसराय विधानसभा, 4 मार्च को चंदौली की सैयदराजा व सकलडीहा और मिर्जापुर जिले की मझवां विधानसभा में कार्यक्रम प्रस्तावित है।
यूपी चुनाव के बीच मौलाना कल्बे जवाद ने की BJP को वोट देने की अपील, सपा को सुनाई खरी-खरी