
आशीष मिश्रा सुमित
लखनऊ: मोदी सरकार में मंत्री और मौजूदा सांसद कौशल किशोर का परिवार एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है। इस बार मंत्री कौशल टिकट बीजेपी के टिकट वितरण से नाखुश हो गए हैं। बीजेपी ने मंगलवार देर रात लखनऊ की सभी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। कई दिनों से बीजेपी खेमे के सीटों के बंटवारे को लेकर आपसी कलह की बात सामने आ रही थी। बीजेपी की सूची जारी होने के बाद एक बार फिर से बीजेपी खेमे में माहौल गर्मा गया है। कौशल किशोर की पत्नी जय देवी टिकट मिलने से नाखुश नजर आ रही है। उनका कहना है कि साजिश के तहत उनके बेटे का टिकट बीजेपी वालों ने काट दिया है।
मौजूदा विधायक जया देवी BJP से खफा
जय देवी टिकट मिलने के बाद बीजेपी से खफा हैं। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने अपने लड़के के लिए टिकट की मांग की थी। और इसके लिए वो कई दिन से तैयारी भी कर रही थीं लेकिन बीजेपी ने उनको दोबारा से उम्मीदवार बना दिया। उनका कहना है बीजेपी के लोगों ने कुछ गड़बड़ी की है जिसकी वजह से उनके बेटे को टिकट नहीं दिया गया है। टिकट की घोषणा होने के बाद से जया देवी मीडिया के सामने आने से बच रही हैं।
टिकट के लिए पैरवी करने दिल्ली पहुची कौशल किशोर
मोदी सरकार में मंत्री और मौजूदा सांसद कौशल किशोर भी इस बात से नाखुश है। कौशल किशोर बेटे को टिकट मिलने की पूरी उम्मीद लगाए बैठे थे। लेकिन देर रात बीजेपी की सूची आने के बाद कौशल किशोर तुरंत दिल्ली रवाना हो गए। माना जा रहा है वो बेटे को टिकट दिलाने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। कल लखनऊ में पर्चा दाखिल करने का आखिरी दिन है ऐसे में कौशल किशोर के पास बेटे को टिकट दिलाने के आज का ही दिन बचा है।
कौशल किशोर अपने बेटे विकास किशोर के लिए बीते 5 सालों से मलिहाबाद में जमीन तैयार करने की काम कर रहे थे। इसको लेकर मलिहाबाद क्षेत्र में बेटे के नाम से कई बैनर पोस्टर भी दिखाई दिए हैं। लेकिन बीजेपी ने बेटे पर विश्वास न जता कर पत्नी पर एक बार फिर विश्वास जताया और उनको टिकट दे दिया।
लखनऊ में किसे कहां से मिला टिकट
लखनऊ की 9 सीटों में, सरोजिनी नगर से ईडी के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह, लखनऊ उत्तर से नीरज बोरा, लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता, लखनऊ कैंट से ब्रजेश पाठक, बक्शी का तालाब से योगेश शुक्ला, लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव, लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन गोपाल और मोहनलालगंज से अमरेश कुमार को चुनावी मैदार पर उतारा गया है। वहीं, मलिहाबाद से सिटिंग विधायक जया देवी को दोबारा टिकट मिला है। बता दें कि जया देवी केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की पत्नी हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।