
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के साथ ही नेताओं की बयानबाजी भी शुरू हो गई है। इसी बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बयान जारी करते हुए हमला बोला है। ओवैसी ने कहा कि राजनीतिक दल नाकामी छुपाने के लिए EVM की चीख पुकार कर रहे हैं। मैं 2019 से कहता आ रहा हूं कि EVM की गलती नहीं है बल्कि लोगों के दिमाग में चिप डाल दी गई है यह उसकी गलती है। कामयाबी हुई है लेकिन यह कामयाबी 80-20 की कामयाबी है।
गौरतलब है कि एग्जिट पोल की तरह ही यूपी चुनाव के परिणाम भी चौंकाने वाले हैं। यूपी परिणाम में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिली है। जिसके बाद राजनीतिक बयानबाजी भी शुरु हो गई है। इसी बीच एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बयान जारी कर कहा कि यह कामयाबी 80-20 की कामयाबी है। इसी के साथ यह भी कहा कि यह ईवीएम की गलती से नहीं हुआ है। लोगों के दिमाग में चिप डाल दी गई है। जिसके बाद यह परिणाम सामने आया है।
कांग्रेस ने कहा - जनता का आदेश सर्वोपरि
कांग्रेस पार्टी ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि ''लोकतंत्र में जनता का विवेक और जनता का आदेश सर्वोपरि है। हम आज के जनादेश का सम्मान करते हुए जनता-जनार्दन का आभार व्यक्त करते हैं। महंगाई, बेरोजगारी, सरकारी संपत्तियों की नीलामी, आवारा पशु, महिलाओं दलितों पर अत्याचार और जनता के तमाम वास्तविक मुद्दों पर हमारी लड़ाई जारी रहेगी।''
ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव को लेकर सामने आ रहे परिणामों में बीजेपी को शुरुआत से ही बढ़त मिल रही थी। यह बढ़त देर शाम तक बरकरार रही। इसी बीच नेताओं की बयानबाजी भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में भी असदुद्दीन ओवैसी ने भी यह बयान दिया है। उन्होंने साफतौर पर कहा कि यह कामयाबी 80-20 की है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।