यूपी चुनाव परिणाम आने के बाद सीएम योगी ने ट्वीट कर विधायकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा विश्वास है कि आप सभी का आचरण सदन की गरिमा को अभिवर्धित करेगा और आप सभी जन अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए अंत्योदय के संकल्प को पूरित करने में सहयोगी सिद्ध होंगे।
लखनऊ: यूपी चुनाव के परिणाम आने के साथ ही बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली है। गुरुवार को जो परिणाम यूपी में जनता के सामने आए उसके बाद भाजपा समर्थकों में खूब उत्साह देखा गया। इसी बीच शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर भाजपा के सभी निर्वाचित विधानसभा सदस्यों को बधाई भी दी।
सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि उ.प्र. विधान सभा चुनाव में नव निर्वाचित सभी विधान सभा सदस्यों को हार्दिक बधाई। विश्वास है कि आप सभी का आचरण सदन की गरिमा को अभिवर्धित करेगा और आप सभी जन अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए अंत्योदय के संकल्प को पूरित करने में सहयोगी सिद्ध होंगे। आपके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं।
सीएम योगी ने दर्ज की जीत
उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह होने के आसार है। तो ऐसे में सभी के मन में यह सवाल होगा कि आखिर इस बार मंत्रिमंडल में किन नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। या फिर कौन से ऐसे बड़े नेता हैं जिन्हें नए मंत्रिमंडल में बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक 14 या 15 को सीएम योगी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
'भाजपा की सीटों को घटा कर दिखाया हमने'
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अपनी हार के बाद शुक्रवार सुबह पहली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि उत्तर प्रदेश की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद! हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है। भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा। आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा। जनहित का संघर्ष जीतेगा!