सार

अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने पार्टी की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये भाजपा, अपना दल और निषाद पार्टी का साझा प्रयास था और एक साझी सफलता है। उत्तर प्रदेश में NDA की दूसरी बार वापसी हुई है, हम पहले से भी बेहतर काम करेंगे। हम से लोगों को अब और भी ज्यादा उम्मीदें हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav) के परिणाम 10 मार्च को सामने आ चुके है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत के साथ जीत हासिल की है। विधानसभा चुनाव परिणाम सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने भी जनादेश को स्वीकार कर लिया है। साथ ही विधानसभा चुनाव में हार को लेकर नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। तो वहीं दूसरी ओर अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने पार्टी की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये भाजपा, अपना दल और निषाद पार्टी का साझा प्रयास था और एक साझी सफलता है। उत्तर प्रदेश में NDA की दूसरी बार वापसी हुई है, हम पहले से भी बेहतर काम करेंगे। हम से लोगों को अब और भी ज्यादा उम्मीदें हैं।

अपना दल नेता अनुप्रिया पटेल कहती है कि एनडीए को दूसरा मौका मिला है और यह एक शानदार सफलता है। इस जनादेश के साथ यूपी के मतदाताओं के प्रति हमारी और भी बड़ी जिम्मेदारी है। अपना दल ने एनईईटी में पिछड़ी जातियों के आरक्षण का मुद्दा उठाया और सरकार ने इस पर फैसला लिया। 1931 के बाद नहीं हुई जाति जनगणना, 2021 की जनगणना की कवायद भी टाली गई, पीएम मोदी और कैबिनेट समय के साथ इस पर फैसला लेंगे

अनुप्रिया पटेल- यूपी में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है अपना दल
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के बाद केंद्रीय मंत्री और अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत कर कहा कि ये एक सांझा प्रयास और सांझी सफलता है। बीजेपी के साथ ये चौथा चुनाव था, जो उम्मीद थी वो हुआ। ऐतिहासिक जीत के लिए मतदाताओं, जनता को धन्यवाद। अपना दल के यूपी में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने पर उन्होंने कहा कि ये कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम है।

अनुप्रिया पटेल कहती है कि 3 महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा, पहले दिन से श्योर थी। तीनों विजय होंगी और वही हुआ। शौचालय निर्माण, सेल्फ हेल्प ग्रुप, गैस सिलिंडर, आवास का स्वामित्व महिलाओं को असरदार रहा। महिला वोटर अपना हक अधिकार समझती, सरकार की कार्यशाली को नोटिस करती है कि उसके जीवन मे कोई बदलाव लाने को सरकार चिंतित है या नहीं। महिलाओं ने अपने जीवन में बदलाव महसूस किया तो NDA को फिर मौका दिया। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए कहा कि पार्टी तो अपनी ज़मीन तलाश रही।

अनुप्रिया पटेल ने कही कई बड़ी बातें
अनुप्रिया पटेल ने आगे कहा- बसपा की स्थिति प्रदर्शन काफी खराब रहा। पार्टी को नए सिरे से सोचना चाहिए सीएम योगी के नेतृत्व में NDA ने इतनी बड़ी जीत हासिल की है। सीएम योगी को एक नई पारी, सेकंड टर्म के लिए बधाई शुभकामनाएं देने गए थे। आज बस मिठाईयां खिलाने का दौर, आज बस लड्डू का एक्सचेंज हुआ है। अनुप्रिया आगे कहती है कि अगले 2 साल में NDA गठबंधन को लोकसभा चुनाव में जाने से पहले वोटर की उम्मीदों की आपूर्ति और भी जोरदार तरीके से करनी है, बहुत काम करना है गरीब कल्याण की योजनाएं, विकास का मॉडल, पिछड़े वंचित समाज से जुड़े मसलों पर तत्परता तीन प्रमुख चीजें जिनसे जीत मिली। मंत्रिमंडल में अपना दल को जगह मिलने पर कहा अभी जश्न का माहौल, ये खत्म होगा तो बाकी बातें भी कर लेंगे।

उन्नाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, चुनावी परिणाम में मिली हार बताई असल वजह

यूपी में डिप्टी CM के लिए इन दो नामों पर चल रही चर्चा, 2024 पर नजर