बीजेपी की इस जीत पर मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और हाल ही में बीजेपी में आईं अपर्णा यादव गदगद हैं। बीजेपी कार्यालय पहुंची अपर्णा यादव ने कहा कि इससे अच्छी सरकार और इससे अच्छी व्यवस्था नहीं हो सकती थी। साथ ही इस दौरान एक नासा नारा देते हुए कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई सबके सब हैं भाजपाई
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे अब पूरी तरह साफ हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अखिलेश यादव की अगुआई वाली समाजवादी पार्टी (सपा) को सीधे मुकाबले में करारी शिकस्त दी है। भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है, जबकि समाजवादी पार्टी दूसरे नंबर पर जाती दिख रही है। बीजेपी की इस जीत पर मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और हाल ही में बीजेपी में आईं अपर्णा यादव गदगद हैं। बीजेपी कार्यालय पहुंची अपर्णा यादव ने कहा कि इससे अच्छी सरकार और इससे अच्छी व्यवस्था नहीं हो सकती थी। साथ ही इस दौरान एक नासा नारा देते हुए कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई सबके सब हैं भाजपाई
अपर्णा यादव ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर की और राम राज्य आने की उम्मीद जताई। अपर्णा यादव ने ट्वीट कर लिखा कि बाबा को सजने जा रहा है फिर से ताज। आएगा राम राज्य जय श्री राम। अपर्णा यादव चुनाव के दौरान सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं। अपर्णा सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी की तब से मुरीद हैं, जब वह सपा में ही थीं।
अपर्णा यादव को भाजपा ने किसी सीट से टिकट नहीं दिया है। उन्हें प्रचार अभियान की जिम्मेदारी दी गई थी। अपर्णा यादव ने यूपी के कई जिलों में दर्जनों सभाएं कीं और पार्टी के लिए प्रचार में व्यस्त रहीं। अपर्णा यादव सीएम योगी आदित्यनाथ को अपना भाई बताती हैं। अपर्णा का भाजपा में आना अखिलेश यादव के लिए बड़ा झटका माना गया था।
चुनाव आयोग के आंकड़ों पर डाले नजर
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश की 403 सीटों के रुझान में 245 सीट पर भाजपा और 121 सीट पर सपा के उम्मीदवार आगे हैं। बढ़त बनाने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा योगी सरकार में मत्री श्रीकांत शर्मा, पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्या भी शामिल हैं। वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी जिले की सिराथू सीट पर सपा गठबंधन की निकटतम उम्मीदवार से करीब 1000 वोट से पीछे हो गये।
पुरवा विधानसभा सीट रिजल्ट 2022: मुन्नवर राना की बेटी उरूसा को मिले नोटा से भी कम वोट