Inside story: वाराणसी में कई प्रत्याशी लखपति तो कोई मंत्री बनते ही बना करोड़पति, देखिए पूरा लेखा-जोखा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वाराणसी में दर्जन भर से अधिक प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया। इस बीच उम्मीदवारों ने अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा दिया। जिसमें से कई प्रत्याशी लखपति तो कोई मंत्री बनते ही करोड़पति बन गए।

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2022 6:01 AM IST / Updated: Feb 16 2022, 06:46 PM IST

अनुज तिवारी

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी में दर्जन भर से अधिक प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया। इस बीच उम्मीदवारों ने अपनी चल-अचल संपत्ति का भी ब्योरा दिया है। इन उम्मीदवारों की लिस्ट में कई मंत्री भी हैं जो लखपति से करोड़पति हो गए वहीं कुछ ऐसे भी प्रत्याशी हैं जिनके ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। 

Latest Videos

भाजपा से कैंट विधानसभा प्रत्याशी सौरभ श्रीवास्तव 
सौरभ के पास 18 हजार रुपये नकदी है। वहीं 2.63 लाख रुपये बैंक में जमा हैं। 1.17 करोड़ रुपये के शेयर, बंधपत्र व कंपनियों में निवेश हैं। 23.73 लाख रुपये डाक बचत योजना में जमा व बीमा पॉलिसी है। भाजपा प्रत्याशी के पास 36.50 लाख के वाहन हैं। 36,800 रुपये के जेवरात हैं। उनके पास गोरखपुर जिले मझिली व मनिकापुर में 1.072 हेक्टेयर कृषि भूमि समेत कुल 93.50 लाख के कई भूखंड हैं। उनकी पत्नी के पास भी 4.70 लाख नकदी के साथ ही 20.56 लाख के आभूषण हैं। 

भाजपा से शहर उत्तरी विधानसभा प्रत्याशी रवींद्र जायसवाल
शहर उत्तरी से भाजपा के टिकट पर मैदान में उतरे रवींद्र जायसवाल काफी दौलतमंद हैं। उनके पास 2.32 लाख नकदी, 1.84 करोड़ रुपये बैंक में जमा, आभूषण, बैंक पॉलिसी व डाक घर में निवेश किया है। वाहन व अन्य तरह की संपत्ति भी शामिल है। उनके खिलाफ सीबीसीआइडी समेत थानों व न्यायालय में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उनकी पत्नी अंजू जायसवाल भी काफी अमीर हैं। उनके पास आभूषण व लाखों का बैंक बैलेंस है। 

प्रदेश के पर्यटन मंत्री शहर के दक्षिणी विधानसभा के प्रत्याशी 
शहर दक्षिणी से भाजपा प्रत्याशी व राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन है। वहीं हाथ में एक लाख नकदी और बैंक के बचत खाते में 54 लाख रुपये जमा है। राज्य मंत्री के पास 90 लाख की जमीन है। कुल मिलाकर उनके पास डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति है। पत्नी के पास 10 हजार नकदी व चार लाख के आभूषण हैं। 

भाजपा से पिंडरा विधानसभा से प्रत्याशी अवधेश सिंह
पिंडरा विधानसभा से भाजपा से टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे अवधेश सिंह हाइली एजुकेटेड हैं। वहीं उनकी छवि बेदाग है। किसी थाने अथवा न्यायालय में उनके खिलाफ मुकदमा नहीं दर्ज है। उनके पास छह करोड़ की जमीन, 20 लाख की एफडी व 27 लाख की कार व सोना है। एआरओ के सामने प्रस्तुत शपथपत्र में उन्होंने इसका विस्तृत उल्लेख किया है। 

कांग्रेस से पिंडरा विधानसभा प्रत्याशी अजय राय
कांग्रेस के टिकट पर पिंडरा विधानसभा से दाव आजमा रहे अजय राय के खिलाफ आपराधिक मुकदमों की लंबी फेहरिश्त है। एमपी-एमएलए कोर्ट समेत विभिन्न न्यायालयों में 17 मुकदमे चल रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी के पास 1.10 करोड़ की जमीन, मकान व संपत्ति है। उन्होंने नामांकन पत्र के साथ संलग्न हलफनामा में इसका उल्लेख किया है। 

सपा से दक्षिणी विधानसभा से प्रत्याशी किशन दीक्षित 
कि‍शन दीक्षि‍त के पास 2.25 लाख रुपये नकदी है। विशेश्वरगंज स्थित बैंक आफ बड़ौदा 1.55 लाख, पंजाब नेशनल बैंक 1 लाख रुपये जमा हैं। इसके अलावा 22 हजार 500 का स्वास्थ्य बीमा व 94,944 की जीवन बीमा पॉलिसी है। तीन लाख का 80 ग्राम सोना है। कुल मिलाकर लगभग नौ लाख की संपत्ति है। पत्नी के पास दो लाख नकदी है। इसके अलावा 18.38 लाख का बैंक बैलेंस, बीमा पॉलिसी है। सपा प्रत्याशी छात्र राजनीति से जुड़े रहे। इस दौरान तमाम आंदोलन में हिस्सा लिया था। उनके खिलाफ कोतवाली में पांच, जैतपुरा थाने में एक, आदमपुर में एक व कैंट में एक मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा एसीजेएम कोर्ट, सिविल जज के यहां कई मुकदमे चल रहे हैं।

सपा+सुहेलदेव गठबंधन से शिवपुर विधानसभा प्रत्याशी ओम प्रकाश राजभर
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से शिवपुर विधानसभा से दूसरे दलों के उम्मीदवारों व कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को चुनौती दे रहे योगी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के पुत्र अरविंद असलहे के शौकीन हैं। उनकी छवि साफ-सुथरी है और कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है। उनके पास लाइसेंसी पिस्टल के साथ 14.98 लाख की संपत्ति है। उनकी पत्नी 12.97 लाख  संपत्ति की मालकिन हैं। 

भाजपा से शिवपुर विधानसभा से प्रत्याशी अनिल राजभर 
शिवपुर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरे अनिल राजभर के पास एक करोड़ से अधिक की संपत्ति है। पैसे के मामले में पत्नी भी कम नहीं। अनिल के ऊपर चंदौली कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। वहीं सीजेएम कोर्ट में भी मुकदमा चल रहा है। रेल रोको आंदोलन के दौरान एक मुकदमा विचाराधीन है। सकलडीहा पीजी कालेज से एमए कैबि‍नेट मंत्री ने नामांकन के दौरान एआरओ के सामने प्रस्तुत किए गए शपथपत्र में इसका विवरण दिया है। 

उन्नाव की दलित लड़की के शव का दोबारा हुआ पोस्टमार्टम, चौकाने वाले खुलासे आये सामने

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर