आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। आज सीएम योगी आदित्यनाथ रामपुर के विलासपुर में एक जनसभा को सम्बोधित किया है और विपक्ष पर निशाना साधा है।
रामपुर: यूपी के रामपुर में लोकसभा उपचुनाव को लेकर आज प्रचार का आखिरी दिन है। आज़मगढ़ के बाद अब सीएम योगी आज़म खान के गढ़ रामपुर पहुंचे है। जहां पर उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है।
सीएम योगी ने कहा कि 'आपको तय करना है कि रामपुर का चाकू किसके हाथ में देना है। रामपुर का चाकू सज्जन लोगों के हाथ में आएगा तो रक्षा करेगा, दुर्जनों के हाथों में जाएगा तो डकैती डालने का काम करेगा।'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
रामपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि 'रामपुर में इसके पहले यही होता था। गरीबों, वाल्मिकि समुदाय, सिखों की जमीनों पर कब्जे होते थे। गरीब उजाड़े जा रहे थे। उन गरीबों में मुसलमान, दलित, सिख, पिछड़े सभी वर्गों के लोग थे। हमारी सरकार आई तो हमने कहा कि किसी को उजड़ने नहीं देंगे। हम बसाने के लिए आए हैं। उजाड़ने वालों को जरूर सबक सिखाएंगे। आज कानून अपना काम कर रहा है।'
रामपुर के हस्तशिल्पियों ने दुनिया में किया कमाल- सीएम योगी
सीएम योगी ने अपनी जनसभा को संबोधित करते हुए रामपुर के हस्तशिल्पियों का भी ज़िक्र किया है। उन्होंने कहा कि 'रामपुर के हस्तशिल्पियों ने अपने जरी पैचवर्क से पूरी दुनिया में कमाल करके इस जगह को एक पहचान दिलाई है। यहां के कारीगर धातु के तारों और महीन पत्थरों को पिरोकर कपड़ों पर आकर्षक कढ़ाई करते हैं। सरकार ने इस पहचान को वैश्विक मंच पर पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने रामपुर की धरोहर को नष्ट करने को अपना अधिकार समझ लिया था लेकिन विरासत का संरक्षण करने वाली भाजपा की डबल इंजन की सरकार धरोहर के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देगी। व्यक्ति कितना भी बड़ा हो या कितने भी बड़े गुरूर में क्यों न हो यदि वह धरोहर के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ करेगा तो जनता जनार्दन उसे सबक सिखाने का काम भी करेगी। '
यूपी में बारिश से पहले सीएम योगी ने अफसरों को दिया अल्टीमेटम, जानिए क्या कहा
अग्निपथ योजना के खिलाफ अलीगढ़ में भी प्रदर्शन, युवाओं ने बसों में तोड़फोड़ के साथ की आगजनी
बलिया के बाद अब मथुरा में 'अग्निपथ' स्कीम को लेकर मचा बवाल, हाईवे समते कई सड़कों पर तोड़फोड़ जा