CM Yogi कल वृंदावन में, ब्रज राज उत्सव, हुनर हाट और कौशल कुबेर का कुंभ का उद्घाटन करेंगे, जानिए पूरा कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) कल यानी 10 नवंबर को वृंदावन (मथुरा) में ‘ब्रज राज उत्सव’ (Braj Raj Utsav) और ‘हुनर हाट’ (Hunar Haat) तथा‘कौशल कुबेर का कुंभ’ (Kaushal Kuber Ka Kumbh) का उद्घाटन करेंगे। ‘हुनर हाट’ भारत की सदियों पुरानी पारंपरिक सोच का नतीजा है। इसमें पैतृक कला, शिल्प को बढ़ावा देने, संरक्षित करने और उसके लिए बाजार और अवसर उपलब्‍ध कराने का एक उचित मंच है जो‘स्वदेशी’ और ‘वोकल फॉर लोकल’अभियान को मजबूत कर रहा है।

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) कल यानी 10 नवंबर को वृंदावन (मथुरा) में ‘ब्रज राज उत्सव’ (Braj Raj Utsav) और ‘हुनर हाट’ (Hunar Haat) और ‘कौशल कुबेर का कुंभ’ (Kaushal Kuber Ka Kumbh का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi), सांसद हेमा मालि‍नी (Hema Malini) और यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma), कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्रा समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहेंगे। बता दें कि हुनर हाट का आयोजन देशभर में किया जा रहा है। वृंदावन में 31वां आयोजन है।

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ‘हुनर हाट’, भारत की सदियों पुरानी पारंपरिक एवं पैतृक कला तथा शिल्प को बढ़ावा देने, संरक्षित करने और उसके लिए बाजार तथा अवसर उपलब्‍ध कराने के लिए एक उचित मंच है, जो ‘स्वदेशी’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को मजबूत कर रहा है।‘हुनर हाट’ने स्वदेशी कारीगरों और शिल्पकारों का आर्थिक सशक्तिकरण भी सुनिश्चित किया है। नकवी ने यह भी कहा कि ‘हुनर हाट’की‘विश्वकर्मा वाटिका’ देखने लायक है।, इसके कारीगर और शिल्पकार प्रत्‍यक्ष रूप से यह प्रदर्शित करेंगे कि ये सुंदर हस्तनिर्मित उत्पाद किस प्रकार बनाए जाते हैं।

Latest Videos

हुनर हाट में सर्कस भी देखने को मिलेगा
ये ‘हुनर हाट’कुंभ मेला ग्राउंड वृंदावन (मथुरा) में 10 से 19 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। इसमें ‘सर्कस’का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारतीय सर्कस के कलाकार अपने शानदार विविध पारंपरिक और मनोरंजन करतब दिखाएंगे। ब्रज तीर्थ विकास परिषद भी गौरवशाली ब्रज संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए वृंदावन में 10 नवंबर से 10 दिवसीय ब्रज राज महोत्सव का आयोजन कर रही है। इस कार्यक्रम के दौरान धार्मिक, पारंपरिक, लोक नृत्यों के साथ-साथ ब्रज संस्कृति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

हुनर हाट में ये देखने को मिलेगा...
नकवी ने कहा कि ‘हुनर हाट’ के‘ब्रज राज उत्सव’ में करीब 400 शिल्पकार, दस्‍तकार और पाक विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, नगालैंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर, बिहार, आंध्र प्रदेश, झारखंड, गोवा, पंजाब, उत्तराखंड, लद्दाख, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और केरल समेत 30 से ज्यादा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कारीगर और शिल्पकार, लकड़ी, पीतल, बांस, कांच, कपड़े, कागज और मिट्टी आदि से बने अपने स्वदेशी उत्पाद साथ लाएंगे। देश के विभिन्न हिस्सों के पारंपरिक शाकाहारी व्‍यंजन भी ‘हुनर हाट’ में उपलब्ध कराए जाएंगे।

हुनर हाट में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे
हुनर हाट में रोजाना शाम को विभिन्‍न सांस्कृतिक और संगीत कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए जाएंगे। इसमें अन्नू कपूर, कैलाश खेर, सुरेश वाडेकर, पुनीत इस्सर (महाभारत शो प्रदर्शन के लिए), सदानंद विश्वास, अनूप जलोटा जैसे जाने-माने कलाकार और प्रसिद्ध भजन गायक उस्मान मीर, गायिका रानी इंद्राणी तथा अन्य गायक और प्रसिद्ध कलाकार हिस्सा लेंगे।

ऑनलाइन भी उपलब्ध है हुनर हाट
नकवी ने कहा कि पिछले लगभग 6 वर्षों से ‘हुनर हाट’ के जरिए 6 लाख से ज्यादा कारीगरों, शिल्पकारों और उनसे जुड़े लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं। ‘हुनर हाट’वर्चुअल और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म http://hunarhaat.org और जीईएमपोर्टल पर भी उपलब्ध है। देश-विदेश के लोग डिजिटल और ऑनलाइन माध्‍यम से भी ‘हुनर हाट’ उत्‍पादों की खरीदारी कर सकते हैं।

अब यहां आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम...
अगला ‘हुनर हाट’लखनऊ में (12 से 21 नवंबर तक), प्रगति मैदान, नई दिल्ली में (14 से 27 नवंबर तक), हैदराबाद में (26 नवंबर से 5 दिसंबर तक), सूरत में (10 से 19 दिसंबर तक), नई दिल्ली में (22 दिसंबर,2021 से 2 जनवरी 2022 तक) आयोजित किया जाएगा। आने वाले दिनों में‘हुनर हाट’का आयोजन मैसूर, गुवाहाटी, पुणे, अहमदाबाद, भोपाल, पटना, पुदुचेरी, मुंबई, जम्मू, चेन्नई, चंडीगढ़, आगरा, प्रयागराज, गोवा, जयपुर, बेंगलुरु, कोटा, सिक्किम, श्रीनगर, लेह, शिलांग, रांची, अगरतला और अन्य स्‍थानों पर किया जाएगा।

जब कैराना में 5 साल की बिटिया से बोले CM Yogi, डरना मत, बाबा के बगल में बैठी हो...गुंडे दूसरी यात्रा पर जाएंगे

PM Modi और CM Yogi को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस बोली- Twitter से पूछा है ID असली है या नकली?

UP: Yogi Aditynath लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, CM की बात से अयोध्‍या से उतरने की उम्मीदें बढ़ीं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
आखिर क्या है GRAP-4? अब दिल्ली में किन-किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां