शामली पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, AK-47 के साथ पकड़ा गया बदमाश, जानिए क्या है पूरा मामला

Published : Apr 05, 2022, 02:07 PM IST
शामली पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, AK-47 के साथ पकड़ा गया बदमाश, जानिए क्या है पूरा मामला

सार

शामली में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने AK-47 के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। 

शामली: यूपी में दूसरी बार सरकार बनने के बाद से अपराध भी काफी ज्य़ादा तादात में बढ़ते जा रहे है। आये दिन राज्य के किसी ना किसा जिले से वारदात की खबर सामने आती है। अब ऐसी ही खबर शामली जिले से सामने आई है। जहां पर पुलिस ने एक बदमाश को AK-47 के साथ  गिरफ्तार किया है।

पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है
यूपी में अपराध रोकने के लिए सरकार पूरी तरह से एक्टिन मोड में है, लेकिन उसके बाद भी बदमाशों के हौसले काफी बुलंद नज़र आ रहे है। आये दिन कहीं ना कहीं वो घटना को अंजाम देते हुए दिख रहे है। अगर शामली की बात करें तो वहां पर बदमाश के पास से AK-47बरामद हुई है। जो कि विदेशी बताई जा रही है।

बदमाश के पास से कार और कारतूस हुए बरामद
शामली में पकड़े गए बदमाश के पास से AK-47 के अलावा एक क्रेटा गाड़ी सहित लगभग 1400 से भी ज्यादा कारतूस बरामद किए गए है। बताया ये भी जा रहा है कि बदमाश के तार मेरठ के सरदार वल्लभाई पटेल कृषि यूनिवर्सिटी के "डीन" राजवीर सिंह पर हुए जानलेवा हमले से जुड़े हो सकते है।

कौन है बदमाश अनिल उर्फ पिंटू
शामली में जिस बदमाश को पुलिस ने पकड़ा है। उसका नाम अनिल उर्फ पिंटू बताया जा रहा है। ये भी पता चला है कि वो जनपद मुजफ्फरनगर के गाँव हड़ोली माजरा का रहने वाला है। अगर पिंटू की बात करें तो इसका क्राइम से पूराना नाता है। हालांकि कुख्यात बदमाश विक्की त्यागी मर्डर केस में पिंटू जेल भी जा चुका है।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर