यूपी: गाजियाबाद का नाम गजप्रस्थ करने की उठी मांग, दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी ने उठाई आवाज

गाजियाबाद का नाम बदलने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। यहां के प्राचीन और ऐतिहासिक दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायण गिरि ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर गाजियाबाद का नाम गजप्रस्थ करने की मांग की। साथ ही उन्होंने दूधेश्वर मंदिर का रेनोवेशन करके कॉरिडोर का रूप देने की मांग भी की है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 12, 2022 9:48 AM IST / Updated: Jul 27 2022, 12:28 PM IST

सुधीर मिश्रा
गाजियाबाद:
उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार में कई शहरों के नाम बदले तो वहीं दूसरी ओर कई शहरों के नाम को बदलने की मांग भी उठी। इसी बीच गाजियाबाद का नाम बदलने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। यहां के प्राचीन और ऐतिहासिक दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर गाजियाबाद का नाम बदलकर गजप्रस्थ करने की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होंने दूधेश्वर मंदिर का रेनोवेशन करके कॉरिडोर का रूप देने की मांग भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। इस पर सीएम योगी ने विचार करके उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

सामाजिक संस्था रसम नाम का चला रही कैंपेन
महंत नारायण गिरि ने बताया कि महाभारत काल में गाजियाबाद का नाम गजप्रस्थ वर्णित है। यह बात मुख्यमंत्री को बताई है। गाजियाबाद का नाम परिवर्तन कराने के लिए सामाजिक संस्था ‘रसम’ एक कैंपेन भी चला रही है। इस कैंपेन को गाजियाबाद के लाखों लोग समर्थन दे चुके हैं। गाजियाबाद के नाम बदलने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में जिले के सांसद जनरल वीके सिंह से बात करने के लिए कहा है। वहीं दूधेश्वर नाथ मन्दिर के महंत नारायण गिरी का कहना है कि पिछले 2 सालों से कोरोनावायरस की वजह से कांवड़ यात्रा नहीं हो पाई थी लेकिन इस बार मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि भव्य तरीके से इस बार कांवड़ यात्रा होगी और मंदिर में कांवड़ियों के लिए बेहतर इंतजाम किए जाएंगे।

Latest Videos

नाम बदलने की मांग को लेकर उठी इतनी बार आवाज
दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी के अनुसार इस बार कावड़ यात्रा 26 और 27 जुलाई को होगी। जहां 26 को कावड़िए जल चढ़ाएंगे और 27 को शिवरात्रि का व्रत लोग रखेंगे। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही मुख्यमंत्री उनके गाजियाबाद का नाम बदलकर गजप्रस्थ रखने के प्रस्ताव पर भी संज्ञान लेंगे। आपको बता दें कि नंवबर 2018 में भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गाजियाबाद का नाम बदलकर महाराज अग्रसेन नगर करने की मांग की थी। उसके बाद मार्च 2021 में साहिबाबाद विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुनील शर्मा ने विधानसभा सत्र के दौरान गाजियाबाद का नाम बदलने की मांग की थी। इतना ही नहीं करीब दस महीने पहले गाजियाबाद के लूनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कस्बा लोनी का नाम परिवर्तित कर भगवान परशुराम नगर करने की मांग की थी। जिसे  लेकर लोनी विधायक ने उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को पत्र भी सौंपा था।

यूपी को मिलेंगे 15487 PAC जवान, दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए CM योगी, बोले- 2017 से पहले चल रही थी साजिश

यूपी के संभल में थाने पहुंचा पति, पुलिसवालों से कहा- पत्नी को मौत की नींद सुलाकर आया हूं, तरीका भी बताया

ज्ञानवापी मामले में आज होगी अहम सुनवाई, मुस्लिम पक्ष पेश करेगा दलील, हिंदू पक्ष ने बनाया नया ट्रस्ट

अमरोहा का सुहेल 11 साल बाद फिर बना सौरभ, मंदिर के पुजारी से हवन-पूजन कराकर हिंदू धर्म में की वापसी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh