आप सांसद सजय सिंह सीटों के बंटवारे की बात करने के अखिलेश यादव के पास पहुंचे थे, लेकिन अखिलेश ने फिलहाल गठबंधन के लिए इंकार कर दिया है। यूपी चुनाव 2022 से पहले आप सांसद संजय सिंह और अखिलेश यादव के बीच हुई मुलाकात को बेहद खास माना जा रहा है।
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (Up VidhanSabha Election 2022) से पहले राजनीतिक मुलाकात का सिलसिला जोरों पर है। ऐसे में संजय सिंह (Sanjay Singh) भी यूपी चुनाव के लिए जमीन तलाशने के लिए जुटे हुए हैं। इसी सिलसिले में अखिलेश यादव से मुलाकात करने के लिए आप सांसद संजय सिंह लोहिया ट्रस्ट पहुंचे। बता दें SP-RLD गठबंधन को लेकर मंगलवार को जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।
अखिलेश यादव से एक घंटे हुई मुलाकात
अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद संजय सिंह ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का प्रयास कर रहे हैं। इसी सिलसिले में विस्तार में चर्चा हुई है। यह मुलाकात बहुत अच्छी रही है। भाजपा के कुशासन से जनता को मुक्त कराना है। हालांकि सीटों के बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि सीटों को लेकर अखिलेश यादव से चर्चा नहीं हुई है।
संजय सिंह की गठबंधन पर नहीं बनी बात
सूत्रों के मुताबिक आप सांसद सजय सिंह सीटों के बंटवारे की बात करने के अखिलेश यादव के पास पहुंचे थे, लेकिन अखिलेश ने फिलहाल गठबंधन के लिए इंकार कर दिया है। यूपी चुनाव 2022 से पहले आप सांसद संजय सिंह और अखिलेश यादव के बीच हुई मुलाकात को बेहद खास माना जा रहा है। यूपी में आप की स्थिति अच्छी नहीं है इसका अंदाजा संजय सिंह को है, इसीलिए संजय सिंह यूपी में 'आप' की जमीन मजबूत बनाने के लिए अखिलेश यादव की शरण में पहुंच गए हैं। अखिलेश यादव और आप भले ही एक पाले में बैटिंग कर रही हो लेकिन अखिलेश यादव यह बात अच्छे से जानते हैं कि आप के साथ सीटों पर समझौता कर के उनको कोई खास फायदा नहीं होगा।