Up Election 2022: जयंत के बाद अखिलेश की शरण में पहुंची AAP, संजय सिंह की मुलाकात के बाद भी नहीं बनी बात

आप सांसद सजय सिंह सीटों के बंटवारे की बात करने के अखिलेश यादव के पास पहुंचे थे, लेकिन अखिलेश ने फिलहाल गठबंधन के लिए इंकार कर दिया है। यूपी चुनाव 2022 से पहले आप सांसद संजय सिंह और अखिलेश यादव के बीच हुई मुलाकात को बेहद खास माना जा रहा है।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (Up VidhanSabha Election 2022) से पहले राजनीतिक मुलाकात का सिलसिला जोरों पर है। ऐसे में संजय सिंह (Sanjay Singh) भी यूपी चुनाव के लिए जमीन तलाशने के लिए जुटे हुए हैं। इसी सिलसिले में अखिलेश यादव से मुलाकात करने के लिए आप सांसद संजय सिंह लोहिया ट्रस्ट पहुंचे। बता दें SP-RLD गठबंधन को लेकर मंगलवार को जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।

अखिलेश यादव से एक घंटे हुई मुलाकात

Latest Videos

अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद संजय सिंह ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का प्रयास कर रहे हैं। इसी सिलसिले में विस्तार में चर्चा हुई है। यह मुलाकात बहुत अच्छी रही है। भाजपा के कुशासन से जनता को मुक्त कराना है। हालांकि सीटों के बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि सीटों को लेकर अखिलेश यादव से चर्चा नहीं हुई है। 

संजय सिंह की गठबंधन पर नहीं बनी बात

सूत्रों के मुताबिक आप सांसद सजय सिंह सीटों के बंटवारे की बात करने के अखिलेश यादव के पास पहुंचे थे, लेकिन अखिलेश ने फिलहाल गठबंधन के लिए इंकार कर दिया है। यूपी चुनाव 2022 से पहले आप सांसद संजय सिंह और अखिलेश यादव के बीच हुई मुलाकात को बेहद खास माना जा रहा है। यूपी में आप की स्थिति अच्छी नहीं है इसका अंदाजा संजय सिंह को है, इसीलिए संजय सिंह यूपी में 'आप' की जमीन मजबूत बनाने के लिए अखिलेश यादव की शरण में पहुंच गए हैं। अखिलेश यादव और आप भले ही एक पाले में बैटिंग कर रही हो लेकिन अखिलेश यादव यह बात अच्छे से जानते हैं कि आप के साथ सीटों पर समझौता कर के उनको कोई खास फायदा नहीं होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December